बॉलीवुड ने निकिता को इंसाफ दिलाने की लगाई गुहार, क्या अपराधी को मिलेगी कड़ी सजा?

2 दिन पहले फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में कॉलेज से वापिस आ रही छात्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई।

0
1089
Justice for Nikita
दिन पहले फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में कॉलेज से वापिस आ रही छात्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Uttar Pradesh: 2 दिन पहले फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में कॉलेज से वापिस आ रही छात्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने वाला और कोई नही निकिता (Justice for Nikita) के साथ कॉलेज में पड़ने वाला छात्र ही है। आपको बता दें जिस दिन हत्या हुई थी, उस हत्याकांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Justice for Nikita) हुआ था। इस हत्या को लेकर अब बॉलीवुड के स्टार सामने आए है। साथ ही सोशल मीडिया पर ‘जस्टिस फॉर नकिता’ कैंपेन भी ट्रेंड कर रहा है।  

क्या निकिता के हत्यारों का है कांग्रेस कनेक्शन? जाने पूरा मामला

फिल्म अभिनेता रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ने लिखा, ‘शॉकिंग मेरा मानना है कि पनिशमेंट (Justice for Nikita) भी इतना ही दर्द भरा होना चाहिएl जस्टिस फॉर निकिताl’ तो वही भूमि पेडणेकर ने लिखा कि, ‘निकिता तोमर को पीछा करने वाले तौसीफ ने उसे मार दियाl बहुत गहरा सदमा लगा हैl इस बात से आराम मिला है कि खूनी पकड़ा गया और उसे जल्द ही कड़ी सजा मिलेगीl’ 

फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) में लिखा, ‘बहुत डरावनाl पुरुष प्रधान समाज (Murder Case) को सहमति लेना जहर क्यों लगता है? खुशी है कि तौसीफ पकड़ा गयाl’ वही मनोज मुंतशिर ने लिखा है, ‘जघन्य हत्याकांड वीडियो टेप हुआ हैl इसके बाद भी निकिता तोमर के हत्यारे कई सालों तक जीवित रहेंगे और इस बात को लेकर न्यायपालिका को चिंता करना चाहिएl मैं तुरंत न्याय की मांग करता हूंl एक आम भारतीय के तौर पर मेरा काउंटडाउन शुरू हो गया हैl’ 

फरीदाबाद में छात्रा की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने लिखा, ‘निकिता की बहादुरी रानी लक्ष्मीबाई या पद्मावती (Murder Case) से कम नहीं हैl जिहादी मर्डरर उसे साथ ले जाना चाहता थाl वह चाहती तो उसके साथ जा सकती थी लेकिन उसने मरना पसंद कियाl देवी निकिता हर हिंदू महिला के लिए गर्व और सम्मान की तरह हैl’ गौरतलब है कि हरियाणा के बल्लभगढ़ में तौसीफ नाम के एक आरोपी ने निकिता तोमर की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थींl वह परीक्षा देकर सेंटर से बाहर निकली थीl सोशल मीडिया पर तौसीफ को फांसी देने की मांग की जा रही हैंl 

क्राइम से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Crime News in Hindi 


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here