बस विवाद पर कांग्रेस MLA ने की अपनी ही पार्टी की आलोचना, कहा- ये क्रूर मजाक

0
1851

नई दिल्ली: कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच बसों का विवाद लगातार चर्चा में बना हुआ है। इसी बीच रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने अपनी ही पार्टी की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि ये मजदूरों के साथ क्रूर मजाक है।

अदिति ने ट्वीट कर इस पूरे मसले पर लिखा, ‘आपदा के वक्त ऐसी निम्न सियासत की क्या जरूरत, एक हजार बसों की सूची भेजी, उसमें भी आधी से ज्यादा बसों का फर्जीवाड़ा, 297 कबाड़ बसें, 98 ऑटो रिक्शा व एबुंलेंस जैसी गाड़ियां, 68 वाहन बिना कागजात के, ये कैसा क्रूर मजाक है, अगर बसें थीं तो राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र में क्यूं नहीं लगाई।’

सीएम योगी की तारीफ की


एक अन्य ट्वीट में अदिति सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘कोटा में जब UP के हजारों बच्चे फंसे थे तब कहां थीं ये तथाकथित बसें, तब कांग्रेस सरकार इन बच्चों को घर तक तो छोड़िए, बॉर्डर तक ना छोड़ पाई, तब श्री योगी अदित्यनाथ जी ने रातों-रात बसें लगाकर इन बच्चों को घर पहुंचाया, खुद राजस्थान के सीएम ने भी इसकी तारीफ की थी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here