Varanasi: यूपी के वाराणसी से एक शर्मनाक हादसा सामने आया है। यहां एक महिला का आरोप है कि उसके बाथरूम में सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera) लगाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक वाराणसी (Varanasi News) के पांडेपुर नई बस्ती में पड़ोसी आशीष गुप्ता के खिलाफ लालपुर पांडेपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
इस जिले में बेची जा रही थी जहरीली शराब…कई लोगों की हालत गंभीर
दरअसल महिला का आरोप है कि जब वह शुक्रवार को बाथरूम में गई तो उसे ऐसा लगा कि वहां सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera) लगा हुआ है। जब उसने वहां छान-बीन शुरू की तो उसने वहां एक तार जुड़ा हुआ था। जब जांच की गई तो पता चला की यह तार पड़ोस में रहने वाले आरोपी आशीष के घर पर लगा हुआ था।
मंदिर में दलितों की नहीं है एंट्री, जानें बदायूं गैंगरेप की इनसाइड स्टोरी
आरोपी का पता चलने के बाद महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। वहीं थाना प्रभारी से मिली (Crime News) जानकारी के मुताबिक आरोपी को जेल भेज दिया गया है और आगे की कर्रवाही जारी है।
क्राइम से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Crime News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.