सामने आई अयोध्या के धन्नीपुर मस्जिद की तस्वीर, इस दिन से होगा निर्माण

अयोध्या के धन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद का डिजाइन सामने आ गया है। इस मस्जिद की डिजाइन और आर्किटेक्‍ट को शनिवार को हुई बैठक के बाद लॉन्च किया गया।

0
1012
Ayodhya Dhannipur Masjid
सामने आई अयोध्या के धन्नीपुर मस्जिद की तस्वीर, इस दिन से होगा निर्माण

Ayodhya: अयोध्‍या में बनने जा रही धन्नपुर मस्जिद (Dhannipur Mosque) का डिजाइन सामने आया है। शनिवार को तस्वीर सामने आने के बाद ये बताया जा रहा है कि यह विश्व की चुनिंदा मस्जिदों (Ayodhya Dhannipur Masjid) में से एक होगी। सालों से दो कौम के बीच चल रहे मामले को अह खत्म कर दिया गया है। अब महज 30 किलोमीटर की दूरी पर ही दोनों इमारतों का निर्माण होने जा रहा।

 

नए संसद भवन का डिजाइन इस मंदिर से किया गया कॉपी, देखिए तस्वीरें

बात दें कि इस मस्जिद की डिजाइन और आर्किटेक्‍ट को शनिवार को हुई बैठक के बाद लॉन्च किया गया है। बैठक में फाउंडेशन के सभी सदस्यों के साथ आर्किटेक्ट भी शामिल (Ayodhya Dhannipur Masjid) हुए थे। लेकिन मस्जिद को लेकर शिलान्यास किसके हाथों होगा, और निर्माण के चरण किस तरह आगे बढेंगे इस सभी मुद्दों पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। अगले साल 26 जनवरी से अयोध्या के धन्नीपुर में मस्जिद के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।

Republic Day 2021 की झांकी में इस बार अयोध्या का राम मंदिर बढ़ाएगा शोभा, जानें कैसे

कैसी होगी मस्जिद?

1. धन्नीपुर मस्जिद में एक समय में 2 हजार लोग नमाज अदा कर सकेंगे।
2. पूरी मस्जिद को सोलर लाइय से ही पवार सप्लाई कराई जाएगी।
3. इसाक डिजाइन जामिया यूनिवर्सिटी के आर्किटेक्ट प्रफेसर एसएम अख्तर ने तैयार किया है।
4. मस्जिद के चौकोर परिसर में म्‍यूजियम, अस्‍पताल, लाइब्रेरी और कम्‍यूनिटी किचन बनाया जाएगा।

देश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें National News in Hindi 


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here