बाहुबली मुख्तार अंसारी को झटका, लाया जाएगा UP!

बाहुबली मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। अंसारी की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए गवाही वाली अर्जी कोर्ट ने खारिज की।

0
938
Mukhtar Ansari
बाहुबली मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। अंसारी की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए गवाही वाली अर्जी कोर्ट ने खारिज की

Uttar Pradesh: यूपी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। मुख्तार अंसारी के वकील ने कोर्ट में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए गवाही के लिए अर्जी दी थी। जिसको कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है।

बागपत में प्रशासन ने खत्म कराया धरना, पुलिस पर लाठी चार्ज का आरोप

दरअसल, UP के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) पंजाब की रोपण जेल में बंद हैं। बाहुबली के वकील ने कोर्ट में अर्जी देकर मांग की थी, कि मुख्तार अंसारी की गवाही वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए दर्ज की जाए। इस मांग को एमपी/एमएलए कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि न्यायालय (Court) में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है। कोर्ट ने इस संबंध में जिला जज को पत्र लिखे जाने के लिए निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने अभियोजन को निर्देश दिया कि गवाहों की उपस्थिति 3 फरवरी 2021 को कराई जाए। अब ऐसा माना जा रहा है कि गवाही के लिए मुख्तार अंसारी को यूपी लाया जा सकता है।

क्या था मामला?

दरअसल, गाजीपुर जनपद के मोहमदाबाद थाने में वर्ष 2001 में बृजेश सिहं व अन्य के खिलाफ कातिलाना हमले के आरोप में मुख्तार अंसारी ने केस दर्ज कराया था। जिसमें कुल 46 गवाहों के बयान दर्ज होने है। इन गवाहों में मुख्तार अंसारी का भी नाम शामिल है। इस संबध में अदालत ने आदेश दिया कि, मुख्तार अंसारी को छोड़कर अन्य गवाहों को पेश होने का आदेश दिया है। वहीं मुख्तार अंसारी की गवाही हाईकोर्ट के द्वारा पारित आदेश के अधीन कराई जाएगी।

राज्यों से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें State News in Hindi


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here