Jammu Kashmir: श्रीनगर के पंथाचौक में आतंकियों ने शनिवार रात को पुलिस तथा सीआरपीएफ (CRPF) के संयुक्त नाके पर हमला किया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया। कश्मीर जोन की पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में जब तलाशी अभियान (Encounter in Srinagar) चलाया जा रहा था तभी आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर दोबारा फायरिंग की। ये तीनों आतंकी मोटर साइकिल पर सवार होकर आए और फायरिंग कर मौके से भाग गए।
J-K: सांबा में बीएसएफ को मिली लंबी सुरंग, बोरियों से छुपाया गया था
जिसके बाद दोनों तरफ से मुठभेड़ शुरू हो गई और आतंकियों को घेर लिया गया। रात से ऑपरेशन जारी है। इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है, जबकि तीनों आतंकी मारे (Encounter in Srinagar) गए हैं। जानकारी के अनुसार रात को सीआरपीएफ और पुलिस की टीम ने पंथाचौक इलाके में नाका लगाया हुआ था। नाके पर वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार होकर तीन हमलावर आए। उन्होंने आते ही जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी।
Pulwama में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया, 1 जवान शहीद
इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल भी हो गया है। देर रात तक आतंकी एक मकान में छिपे हुए थे। पूरे मोहल्ले को सील किया गया है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए वहीं एक जवान भी शहीद हो गए। ये एनकाउंटर पुलवामा स्थित जदूरा इलाके में हुआ। सुरक्षाबलों को आतंकियों के शवों के साथ एक एके-47 राइफल तथा दो पिस्तौल भी बरामद हुई थी।
वही शुक्रवार को शोपियां (Shopian) में अल बदर के चार आतंकियों को ढेर कर दिया था। 36 घंटे में अब तक जम्मू कश्मीर में 10 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। जबकि सुरक्षाबलों के दो जवान भी शहीद हुए हैं।