New Delhi: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बुधवार सुबह तड़के में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे (Jammu Kashmir Encounter) गए है। बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकियों का संबंध अल बद्र आतंकी संगठन से था। फिलहाल इलाके में सेना की 55 आरआर, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस की साझा टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
Jammu & Kashmir: Two unidentified terrorists killed in an encounter with security forces at Tiken area of Pulwama. Operations still underway. More details awaited.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/a7VFDynn1v
— ANI (@ANI) December 9, 2020
डीडीसी के लिए वोटिंग जारी, कड़ाके की ठंड में वोट डालने पहुंचे वोटर्स
मिली जानकारी के अनुसार पुलवामा के टिकेन इलाके में सुरक्षाबलों को दो आतंकियों की छिपे होने कि जानकारी मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी करनी शुरू कर दी। इसी तलाशी के दौरान एक घर में छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग कर दी। जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Encounter) ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा, “मठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए, ऑपरेशन अभी जारी है। आगे की जानकारी दे दी जाएगी।”
सीमा पर मिली सुरंग, नगरोटा में मारे गए आतंकियों ने यहीं से की थी एंट्री!
बात दें कि इस साल जम्मू-कश्मीर में करीब 200 आतंकी अलग-अलग इलाकों में मारे गए हैं। वहीं घाटी में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट काउंसिल (DDC) के लिए चुनाव होने के बाद से यह पहली मुठभेड़ है। दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में सोमवार को एक आतंकी संगठनों से जुड़े पांच लोगों को पकड़ा गया था। जिनमें दो पंजाब और तीन कश्मीर के थे।
राज्यों से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें State News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.