एक बार फिर आया भूकंप, इतनी थी तीव्रता

रविवार और सोमवार को भी दिल्ली और गुरुग्राम में भूकंप के झटके महसूस किये गये।

0
741

एक तरफ दुनिया कोरोना जैसी महामारी के साथ अर्थिक संकट से जूझ रही है वहीं दूसरी तुफान और भूकंप जैसी घटनाएं लोगों को भयभती किये हुए है। सोमवार को गुरुग्राम के बाद आज यानी मंगलवार को एक बार फिर धरती दहली।

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार सुबह भूकंप  के झटके महसूस किये गए. हालाकि अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.9 थी.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, सुबह 8:16 बजे जम्मू-कश्मीर में हल्के झटके महसूस किये गए. भूकंप का केंद्र श्रीनगर से 15 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था.

इससे पहले सोमवार को गुरुग्राम के हरियाणा में भी 2.1 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके लगे थे. भूकंप का केंद्र गुरुग्राम के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में था.

दिल्लीवासी भी भूकंप के झटकों को महसूस कर चुके हैं. रविवार को राजधानी में सुबह 11:55 बजे कुछ देर के लिए धरती डोली. इन झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 1.3 पाई गई. तीवता कम होने की वजह से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here