Chandigarh: नए कृषि कानूनों (Krishi Bill) के विरोध में पंजाब में आज से दो दिन का विधानसभा का सत्र शुरू हो गया है। संसद के मानसून सत्र में लाए गए नए किसान बिल (Farm Laws 2020) का देशभर के किसान विरोध कर रहे हैं। सत्र शुरू होने से पहले सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) ने कहा कि केंद्र के किसान विरोधी कानूनों से पंजाब की कृषि और किसान के हितों की रक्षा के लिए चर्चा की जाएगी।
Reached Vidhan Sabha for the crucial Special Session beginning today. We meet to discuss and debate steps to save Punjab’s farming and safeguard our interests from Centre’s Anti-Farmer Laws. pic.twitter.com/6POQ2uEteg
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) October 19, 2020
अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया, ‘आज से शुरू हो रहे महत्वपूर्ण विशेष सत्र के लिए विधानसभा पहुंच गया हूं। हम केंद्र के किसान विरोधी कानूनों से पंजाब की खेती को बचाने और हमारे हितों की रक्षा के लिए चर्चा और बहस करने के लिए मिल रहे हैं।’ हालांकि विपक्ष अकाली दल और आम आदमी पार्टी सत्र को लेकर पंजाब सरकार के विरोध में उतर आए हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा नीतीश कुमार ने चिराग के साथ किया अन्याय, जानें क्यों
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने काले कपड़े पहनकर पंजाब सरकार का विरोध किया। पार्टी ने कृषि कानूनों (Farm Laws 2020) के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने की मांग की। आप विधायक हरपाल सिंह चीमा ने कहा, ‘पंजाब सरकार इन काले कानूनों के विरोध कर रही हैं। बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राहुल गांधी के साथ मिलकर यह संकल्प लिया कि किसान विरोधी काले खेती कानूनों को रद्द करवाने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव डाला जाएगा।
Chandigarh: AAP MLAs protest against Punjab Govt demanding that state assembly passes resolution against recently enacted #FarmLaws.
“Punjab govt is in favour of these black laws. AAP will expose how they are colluding with Centre over these,” says AAP MLA Harpal Singh Cheema. pic.twitter.com/VDDm7s00ny
— ANI (@ANI) October 19, 2020
कृषि बिल के खिलाफ भारत बंद, सड़कों पर उतरे किसान
वहीं दूसरी ओर नए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब में किसान संगठनों का रेल रोको आंदोलन और भी ज्यादा तेज होता जा रहा है। किसान आंदोलन की वजह से भारतीय रेलवे को अब तक कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं। बता दें कि यह आंदोलन पंजाब में एक अक्टूबर से जारी है।
पॉलिटिकल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Political News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.