New Delhi: उत्तर भारत के कई हिस्से में आज खना कोहरा छाया हुआ है। दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में साल के पहले दिन ही कड़ाके की ठंड पड़ गई है। दिल्ली में आज सुबह से ही घना कोहरा छाए रहने से विजिबिलिटी घटकर (Weather Update Today) महज 50 मीटर रह गई । मौसम विभाग (IMD) के अनुसार इस बार दिसंबर में दिल्ली की औसत न्यूनतम तापमान पिछले 15 सालों में दूसरी बार सबसे कम रहा है।
2021 से आपकी जिंदगी में होंगे ये बदलाव, आम आदमी पर होगा असर
आईएमडी के वैज्ञानिकों ने का कहना है कि दिल्ली और एनसीआर में आज शीतलहर जारी रहेगा, लेकिन न्यूनतम तापमान रविवार तक बढ़कर 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है। आज घना कोहरा छाए रहने के कारण दिल्ली- नोएडा डायरेक्ट (DND) फ्लाईवे पर यातायात पर भी काफी असर देखने को मिल रहा है।कोरोना वैक्सीन को WHO की मंजूरी, आज भारत भी लेगा फैसला
#WATCH| Dense fog reduces visibility to near zero on DND flyway in #Delhi pic.twitter.com/06JT8nxYYo
— ANI (@ANI) January 1, 2021
कोरोना वैक्सीन को WHO की मंजूरी, आज भारत भी लेगा फैसला
बता दें कि 2020 के आखिरी दिन यह साल का सबसे ठंडा दिन रहा था। दिन का पारा 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस कम रहा। इससे पहले 20 दिसंबर को सबसे ठंडा (Weather Update) दिन दर्ज किया गया था। आईएमडी द्वारा गुरुवार को जारी किए गए डाटा के अनुसार दिसंबर के महीने में एमएमटी 7.1 डिग्री सेल्सियस था, जो 8.3 डिग्री सेल्सियरस से कम था।
देश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें National News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.