
New Delhi: कई राज्यों में लगातार मौसम बदलता जा (Weather Update News) रहा है। राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश जारी है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक बारिश हो रही है। साथ ही शीतलहर का कहर भी चल रहा है। बढ़ती शीतलहर ने दिल्ली की ठंड में थोड़ा सा इजाफा किया है। वहीं उत्तर प्रदेश, पंजाब हरियाणा समेत बिहार में सुबह के समय घना कोहरा दर्ज किया है, जिसके चलते लोगों को वाहन चलाने में काफी दिक्कतों को सामना करना (Weather Update News) पड़ रहा है।
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी ठंड, बादल गरजने के साथ हुई तेज बारिश
दिल्ली के न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो बर्फीले पहाड़ों (Weather Update News) की वजह से ठंड पहले से ज्यादा होती जा रही है। तीन से चार डिग्री सेल्सियस गिरावट आने की संभावना है। वहीं दिल्ली में कोहरा छाए रहने की वजह से वहां विजिविलिटी काफी कम हो गई है। इसके अलावा कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अगले दो दिनों के लिए दक्षिण कन्नड़, उत्तर कन्नड़, उडुपी, चिक्कमंगलुरु, हासन, कोडागु और शिवमोग्गा के लिए ‘‘येलो अलर्ट” जारी किया है।
दिल्ली-NCR में ठंड का टॉर्चर जारी, कई हिस्सों में हुई बारिश
दक्षिण भारत के हालात-
इस बार देश के कई हिस्सों में ठंड (Weather Today) ज्यादा है। खासकर दक्षिण भारत में अच्छी बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को यह अनुमान जताया कि 11 और 12 जनवरी को उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में शीतलहर चलने की संभावना है जबकि 14 से 28 जनवरी तक दक्षिण भारत में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है।
देश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें National News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.