Shaheen Bagh Protest: ‘दंबग दादी’ का बयान, बोलीं- बाल बराबर भी नहीं हटेंगे पीछे…

दिल्ली के शाहीन बाग में 65 दिनों से नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship ammendment Act) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के विरोध में प्रदर्शन जारी है। इस विरोध प्रदर्शन पर देश में जमकर राजनीति हो रही है...

0
1204
दबंग दादी, बिल्‍किस बानो

दिल्ली के शाहीन बाग में 65 दिनों से नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship ammendment Act) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के विरोध में प्रदर्शन जारी है। इस विरोध प्रदर्शन पर देश में जमकर राजनीति हो रही है…

गौरतलब है कि धरने में बैठे लोगों की वजह से रास्ता बंद है, जिससे स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को परेशानी को सामना करना पड़ रहा है. वहीं इस विरोध प्रदर्शन से कुछ लोग भी काफी नाराज हैं… सरकार की तमाम कोशिशों के बाद ये मसला सुलझने के बजाए उलझता गया है। हालांकि, अब इस मामले को सुलझाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने वार्ताकार नियुक्त किए हैं…

शाहीन बाग को बीजेपी ने दिल्‍ली के विधानसभा चुनाव में मुद्दा बनाया. बीजेपी नेताओं ने इसके विरोध में जमकर बयानबाजी की थी। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा. कोर्ट ने तीन वार्ताकार को प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए नियुक्‍त किया।  वार्ता के पहले दिन ही प्रदर्शन से पहचान बना चुकी ”दंबग दादी” बिल्‍किस बानो ने बयान देते हुए कहा, हम एक बाल बराबर भी नहीं हटेंगे ..

जानकारी के अनुसार, बुधवार को जब शाहीन बाग में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा नियुक्‍त वार्ताकार बात करने के लिए वहां पहुंचे थे. इसी दौरान बिल्‍किस बानो का बयान आया. बानों ने कहा , गृहमंत्री कहते हैं हम एक इंच नहीं हटेंगे तो मैं कहती हूं हम एक बाल बराबर नहीं हटेंगे… उल्लेखनीय है कि गृहमंत्री अमित शाह ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि नागरिकता कानून पर वह एक इंच पीछे नहीं हटेंगे… चाहे कुछ भी करो….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here