घर-घर Oxygen Cylinder पहुंचाएगी दिल्ली सरकार, ऐसे करें Registration

देश में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है। जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक अहम फैसला लिया है।

0
1016
Fake Oxygen Cylinder
10 हजार रुपये लेकर कर्मचारी ने लगाया खाली सिलेंडर, मरीज की हुई मौत

New Delhi: देश में कोरोना की दूसरी लहर (Coronavirus News) बेकाबू होती जा रही है। इस बीच ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी के कारण कई लोगों की मौत हो गई है। जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। दिल्ली में होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों के लिए घर पर ही इमरजेंसी ऑक्सीजन देने के लिए ऑक्सीजन (Oxygen Cylinder Home Delivery) पूल बनाएगी।

कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 4.12 लाख मामले

बता दें कि इस ऑक्सीजन पूल की निगरानी खुद जिलाधिकारी करेंगे। जिलाधिकारी के पास ही अधिकार होगा कि कोविड मरीज को घर पर ऑक्सीजन देना है या नहीं। जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में 50 हजार से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में है। वहीं अस्पतालों में बेड की कमी है जिसे देखते हुए सरकार घर पर ही ऑक्सीजन उपलब्ध कराकर अस्पतालों में भीड़ कम करने की तैयारी कर रही है।

वहीं दिल्ली सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे खाली ऑक्सीजन सिलेंडर दान करें। राजघाट डीटीसी बस डिपो को सेंटर बनाया गया है, जहां ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder Home Delivery) दान किए जा सकते हैं। वहीं इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए लोग 011-23270718 पर कॉल भी कर सकते हैं।

कब आएगी कोरोना की तीसरी लहर, वैज्ञानिक सलाहकार ने दी ये चेतावनी

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

1. सबसे पहले आप www.delhi.gov.in पर जाएं।
2. यहां रजिस्ट्रेशन के लिए फोटो पहचान पत्र, कोविड जांच रिपोर्ट आदि चीजें अपलोड करें।
3. अंत में मरीज की स्थितिदेखते हुए गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा।
4. वहीं रीफिलिंग प्लांट से सिलेंडर को रीफिल करवाने का पास भी दिया जाएगा।

देश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें National News in Hindi 


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here