किसान आंदोलन के चलते बंद है ये रास्ते, घर से निकलने से पहले देखें रुट

दिल्ली में  किसान आंदोलन की वजह से ट्रैफिक डायवर्ट Delhi Traffic किया गया है। इसकी जानकारी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दी है।

0
827
Delhi Traffic Route
दिल्ली में  किसान आंदोलन की वजह से ट्रैफिक डायवर्ट Delhi Traffic किया गया है। इसकी जानकारी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दी है।

New Delhi: 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद चिल्ला बार्डर पर प्रदर्शन कर रहे संगठन ने धरना खत्म (Delhi Traffic Route) कर दिया है। लेकिन बाकी सभी सीमाओं पर किसान संगठनों का प्रदर्शन जारी है। यूपी प्रशासन की सख्ती के बाद गुरुवार रात को ऐसा लग रहा था कि गाजीपुर बॉर्डर खुल जाएगा लेकिन यहां अभी प्रदर्शन जारी है। दिल्ली में  किसान आंदोलन की वजह से ट्रैफिक (Delhi Traffic Route) डायवर्ट किया गया है। इसकी जानकारी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दी है।

हंगामेदार होगा बजट सत्र! जानिए सपा अध्यक्ष ने क्या कहा

1.NH-24/NH-9 गाजीपुर बॉर्डर आने और जाने वाले मार्ग को बंद कर  दिया गया है।

2.रोड 56, 57A, पेपर मार्केट, टेल्को टी पाइन्ट, अक्षरधाम, और निजामुद्दीन से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है।

3.विकास मार्ग और आसपास के इलाके में ट्रैफिक बढ़ गया है।

4.सिंघू बॉर्डर बंद है।

5.औचंदी बॉर्डर बंद है।

6.मंगेश बॉर्डर बंद है।

7.सबोली बॉर्डर बंद है।

8.पियाऊ मनिहारी बॉर्डर बंद है।

9.NH-44 पर DSIDC नरेला के पास से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।

10.आउटर रिंग रोड, जीटी करनाल रोड और NH44 पर जाने से परहेज करें।

धारा 144 के बीच अनशन पर बैठे टिकैत, टिकैत का रोना बना टर्निंग प्वाइंट

बता दे की देश में पिछले 2 महीने से ज्यादा समय से चल रहे किसान आंदोल (Farmers protest) के बीच 26 जनवरी के दिन किसान ट्रैक्टर रैली के नाम पर जो कुछ किया गया उसके बाद से प्रशासन अलर्ट मोड में हैं। किसी तरह की हिंसा की घटना दोबारा न हो इसी वजह से पुलिस द्वारा एहतियात बरता जा रहा है।

राज्यों से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें State News in Hindi


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here