New Delhi: राजधानी दिल्ली में कोरोना का काला बादल छा गया है। लगातार तीसरे दिन कोरोना के कारण 100 से ज्यादा मौतें हुई हैं। बता दें, (Delhi Corona Update) बीते 24 घंटे में 121 कोरोना संक्रमितों का दम टूट गया, वहीं 6746 नए मामले सामने आए। साथ ही 6154 मरीजों के ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
कोरोना का कहर, इन शहरों में लगा रात्रि कर्फ्यू
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अनुसार , दिल्ली में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 5,29,863 हो गया है। वही कोरोना से 4 लाख 81 हजार 260 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं और रिकवरी दर 90 फीसदी से ज्यादा है और मृत्युदर 1.58 % पर है। वायरस के कारण (Delhi Corona Update) अब तक 8 हजार 391 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल 40 हजार 212 लोग कोरोना महामारी से सक्रिय मरीज हैं।
बता दें कि कोरोना के 23 हजार 301 लोगो का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है और 9418 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। कोविड केयर केंद्रों में 550 और स्वास्थ्य केंद्र मे 197 मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रविवार को कुल 54 हजार 893 सैंपल की जांच की गई। इनमें से 23 हजार 433 आरटी-पीसीआर और 31 हजार 460 एंटीजन जांच हुई। अब तक कुल 58 लाख 15 हजार 971 सैंपल की जांच की जा चुकी हैं और प्रति 10 लाख की आबादी पर 3 लाख 06 हजार 103 टेस्ट भी किए जा रहे हैं।
कोरोना वैक्सीन पर मिली खुशखबरी, अमेरिका में इस तारीख से लगेगा टीका!
अब बात अगर भारत की करे तो भारत में लगातार 16वें दिन कोरोना के 50 हजार से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं, वही संक्रमण के कुल मामले 91 लाख के पार पहुंच गए। देश में (Corona Update) पिछले 24 घंटे में 44 हजार 059 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं 511 लोग की कोरोना से जान चली गई। अच्छी खबर ये है कि बीते दिन 41 हजार 024 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। भारत में कोरोना मामले बढ़ने की ये संख्या दुनिया में अमेरीका के बाद सबसे ज्यादा है। वहीं मौत की संख्या दुनिया में चौथे नंबर पर है।
With 44,059 new #COVID19 infections, India’s total cases rise to 91,39,866.
With 511 new deaths, toll mounts to 1,33,738. Total active cases at 4,43,486
Total discharged cases at 85,62,642 with 41,024 new discharges in last 24 hrs. pic.twitter.com/kdBv3KmHbe
— ANI (@ANI) November 23, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 91 लाख 40 हजार हो गए हैं। इनमें से अब तक 1लाख 33 हजार 738 लोगों को कोरोना से जान गवानी पड़ी है। कुल एक्टिव केस की बात करें तो ये बढ़कर 4 लाख 43 हजार हो गए है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या 2 हजार 524 बढ़ गई है। अब तक कुल 85 लाख 62 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं वहीं पिछले 24 घंटे में 41 हजार 024 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए है।
देश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें National News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.