बिहार चुनाव में रैलियों का सिलसिला जारी, चुनावी जंग में उतरे नेता

0
977
Bihar Assembly Elections 2020
बिहार चुनाव के सियासी रण में अब तेजप्रताप यादव भी कूद गए हैं। तेजप्रताप हर बार महुआ सीट से चुनाव लड़ते थे।

Bihar: बिहार चुनाव के सियासी रण में अब लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव भी कूद गए हैं। बता दें तेजप्रताप यादव हर बार महुआ सीट से चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) लड़ते थे। लेकिन इस बार महुआ के बजाय हसनपुर से चुनाव लड़ेंगे। बताया जा रहा है कि महुआ सीट पर समीकरण पक्ष में नहीं होने की वजह से तेजप्रताप (Bihar Assembly Elections 2020) ने अपनी सीट बदल ली है।

तेजप्रताप यादव ने सिंबल पाकर ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव के उपस्थिति में पिता लालू प्रसाद याद की तस्वीर (Bihar Assembly Elections 2020) को साक्षी बनाकर अपनी माता राबड़ी देवी से 140-हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए राजद का सिंबल प्राप्त किया।’ तेजप्रताप ने आगे लिखा कि चुनाव के लिए जनमानस के विश्वास का कर्जदार रहूंगा, जय बिहार, मिस यू पापा। 

चाईबासा केस में लालू प्रसाद यादव को मिली जमानत, लेकिन जेल से नहीं आ पाएंगे बाहर

एक तरफ तेजप्रताप (Tejpratap Yadav) चुनाव के लिए खुद को तैयार कर रहे है। तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है। जदयू के प्रदेश मुख्यालय से संचालित होने वाली उनकी वर्चुअल रैली मुख्यमंत्री के फेसबुक पेज समेत जदयू के सभी अधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट्स पर लाइव रहेगी। जानिए कब-कब है रैलियां 

सोमवार यानी आज शाम पांच बजे छह जिले के इन 11 क्षेत्रों को करेंगे संबोधित
सुल्तानगंज, अमरपुर, धोरैया, बेलहर, तारापुर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, शेखपुरा, बरबीघा, नवादा एवं गोविंदपुर।

13 की सुबह 11 बजे 5 जिलों के 11 विधानसभा की वर्चुअल सभा
मोकामा, मसौढ़ी, पालीगंज, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, संदेश, अगिआंव, जगदीशपुर, डुमरांव और राजपुर। 

बिहार में दूसरे चरण का आज होगा नामांकन, किसके सर सजेगा ताज?

13 की शाम 4 बजे इन 4 जिलों के 13 विधानसभा की सभा
चेनारी, सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, ओबरा, नवीनगर, रफीगंज, शेरघाटी, बेलागंज, अतरी, झाझा और चकाई। 


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here