U19 WC: बांग्लादेशी खिलाड़ियों की हरकत को भारतीय कप्तान ने बताया ‘भद्दा’, अली ने मांगी माफी

0
1152

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए अंडर 19 विश्व कप का खिताब बांग्लादेश की टीम ने अपने नाम किया। इस जीत के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने मैदान पर कुछ ऐसी हरकत की, जिससे पूरा क्रिकेट जगत शर्मसार हो गया। अब जूनियर भारतीय टीम के कप्तान प्रियम गर्ग की प्रतिक्रिया सामने आई है। कप्तान गर्ग ने बांग्लादेशी क्रिकेटर्स की इस बिहेवियर को ‘भद्दा’ बताया।

कप्तान गर्ग ने कहा, ‘हारने के बाद भी हम सहज थे। यह खेल का हिस्सा है। कभी आप जीतते हैं तो कभी हारते हैं। उनकी प्रतिक्रिया भद्दी थी। ऐसा नहीं होना चाहिए था लेकिन ठीक है, चलता है।’

बता दें कि वर्ल्ड कप को जीतने के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों के साथ बेहद खराब बर्ताव किया। गेंदबाजी करते हुए भी बांग्लादेश के खिलाड़ी लगातार आक्रामक व्यवहार कर रहे थे। हालांकि, बाद में बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली ने अपने इस बर्ताव के लिए माफी भी मांगी।

अली ने माफी मांगते हुए कहा ,‘जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए था। मुझे नहीं पता कि वास्तव में क्या हुआ। फाइनल में जज्बात उमड़ आते हैं और कई बार खिलाड़ियों का उन पर काबू नहीं रहता।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘युवाओं को इससे बचना चाहिए। हमें विरोधी का सम्मान करना चाहिए, खेल का सम्मान करना चाहिए। क्रिकेट भद्रजनों का खेल है. मैं अपनी टीम की ओर से माफी मांगता हूं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here