मुंबई: श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज जीतने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े में खेला जा रहा है। विराट कोहली की अगुवाई में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 49.1 ओवर में 255 रन बनाकर ऑलआउट हो चुकी है। इसी के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 256 रन का लक्ष्य दिया है।
मोहम्मद शमी 10 रन बनाकर और कुलदीप यादव 17 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत 33 बॉल में 28 रन बनाकर आउट हुए।
1st ODI. 49.1: WICKET! M Shami (10) is out, c Alex Carey b Kane Richardson, 255 all out https://t.co/yur0YulQOC #IndvAus @Paytm
— BCCI (@BCCI) January 14, 2020
भारतीय टीम को अच्छी फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन रोहित 10 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। वहीं, गब्बर सिंह यानि कि शिखर धवन 91 गेंदों पर 74 रन बनाकर आउट हो गए। धवन ने लोकेश राहुल के साथ मिलकर 121 रनों की साझेदारी की। शार्दुल ठाकुर 13 रन बनाकर ही अपना विकेट गंवा बैठें।
धवन ने अपनी इस पारी में 9 चौके और एक छक्के की बदौलत 74 रनों की पारी खेली। इस पारी में धवन ने करियर का 28वां अर्धशतक बनाया। धवन एश्टन एगर के हाथों कैच आउट हुए। धवन के आउट होने के बाद केएल राहुल भी 47 रन बनाकर ही आउट हो गए। रविंद्र जडेजा 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
भारतीय कप्तान विराट कोहली 16 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। वह एडम जम्पा की गेंद पर उन्हीं को अपना कैच थमा बैठे। वहीं, श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर आउट हो गए।
टीमें
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जाम्पा.