Tokyo Olympic 2020: टोक्यो ओलंपिक की भालाफेंक स्पर्धा में भारतीय जैवलिन थ्रोअर स्टार नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही प्रयास में फाइनल में जगह बना ली है। अब भारत नीरज चोपड़ा से गोल्ड मेडल की आस लगा रहा है। 23 वर्षीय नीरज भारत की उम्मीदों पर खरे उतर रहें हैं। भालाफेंक में क्वालिफिकेशन मार्क 83.50 मीटर का था जिसमें नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर पर भाला फेंककर फाइनल में जगह बना ली है।

आपको बता दें कि, पूर्व विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा ने पहली बार ओलंपिक (Tokyo Olympic 2020) में भाग लिया ओर अपने पहले प्रयास से ही फाइनल में जगह बनाई है। और ग्रुप ए में 16 खिलाड़ियों के बीच शीर्ष पर रहे। फाइनल के लिए क्वालिफिकेशन मार्क 83.50 का था, और नीरज ने बड़ी आसानी  से इसे पार कर लिया। इसके साथ ही फिनलैंड के लैसी एतेलातेलो ने भी 84.50 मीटर भला फेंककर फाइनल में जगह बना ली।

 

Read Also: PV Sindhu की सेमीफाइनल में एंट्री, मेडल से एक जीत दूर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here