INDvsWI T20: चोटिल हुए शिखर धवन, युवा खिलाड़ी संजू सैमसन को मिला मौका

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज 6 दिसंबर से खेली जानी है। इससे पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन घुटने में चोट लगने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह युवा खिलाड़ी संजू सैमसन को टीम इंडिया में जगह मिली है।

0
1345

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज 6 दिसंबर से खेली जानी है। इससे पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन घुटने में चोट लगने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह युवा खिलाड़ी संजू सैमसन को टीम इंडिया में जगह मिली है।

बीसीसीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी। ट्वीट में जानकारी देते हुए लिखा गया कि भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने संजू सैमसन को टी-20 सीरीज के लिए धवन के जगह चुन लिया है।

बता दें कि शिखर धवन को महाराष्ट्र के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में घुटने में चोट लगी थी। उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान क्रीज पर वापसी के लिए उन्होंने लंबी डाइव लगाई थी, जिसके कारण उन्हें चोट लग गई। दरअसल, डाइव लगाते वक्त लकड़ी का छोटा टुकड़ा उनके घुटने में घुस गया था। धवन ने अपनी चोट की कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।

T-20 के लिए भारत की टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर , मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, संजू सैमसन.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here