धोनी के रिटायरमेंट पर इस दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा

इस साल IPL का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होना है और यहां धोनी (MS Dhoni) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी करते नजर आएंगे.

0
1168
IPL 2021
IPL 2021: धमाल मचाने को तैयार हैं धोनी, देखें प्रैक्टिस सेशन का Viral Video

Delhi: आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के प्रदर्शन को लेकर पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने बयान दिया है. भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आईपीएल (IPL) में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. साथ ही उन्होंने धोनी से रिटायरमैंट को लेकर भी बयान दिया. मांजरेकर ने कहा कि कोहली (Virat Kohli) के शादी समारोह जब उनकी धोनी (Dhoni) से बात हुई थी तब पूर्व कप्तान ने कहा था कि जब तक वह टीम में सबसे तेज दौड़ने वाले खिलाड़ी रहेंगे वो खेलते रहेंगे.

T20 Worldcup और Women T20 Worldcup की तारीख का ऐलान

आपको बता दें कि इस साल IPL का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होना है और यहां धोनी (MS Dhoni) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी करते नजर आएंगे. वह 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद से पहली बार आईपीएल (IPL 2020) में क्रिकेट खेलेंगें. मांजरेकर ने टीवी चैनल के शो में कहा, ‘मुझे लगता है कि वह काफी अच्छा करेंगे. अंतरराष्ट्रीय स्तर की अपेक्षा वह आईपीएल में सफल और निरंतर रहते हैं, इसका कारण यह है कि उन्हें पता है कि उन्हें वहां चार-पांच गेंदबाजों को संभालना है. आईपीएल में कुछ अच्छे हैं और कुछ नहीं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आपको पांच शीर्ष स्तर के गेंदबाजों को झेलना होता है. इसलिए वो इस तरह के गेंदबाज चुनने और उन पर रन बनाने में काफी अच्छे हैं.’

सरफराज अहमद 12वें खिलाड़ी की भूमिका पर मिसबाह का जवाब

मांजरेकर ने कहा कि उन्होंने धोनी से कोहली की शादी के मौके पर बात की थी और तब वह आत्मविश्वास से भरे थे. मांजरेकर ने कहा, ‘विराट कोहली की शादी पर, मुझे धोनी के साथ समय बिताने का थोड़ा समय मिला था और उन्होंने कहा था कि जब तक मैं टीम के सबसे तेज स्प्रिंटर को हरा सकता हूं तब तक मैं अपने आप को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर खेलने के लिए फिट मानता हूं. इसलिए एक बल्लेबाज के तौर पर मैं आईपीएल में धोनी को अलग नहीं देखता. बल्कि मैं कहता आ रहा हूं कि जिस स्थिति में हम हैं वो धोनी के लिए एक दम सही है, जहां दिमाग का काम हो पावर हिंटिंग का नहीं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here