Sports News: वानखेड़े में खेले गए गए आईपीएल 2021 के 18वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (RR vs KKR) को 6 विकेट से मात दे दी। कोलकता ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने 18.5 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस सीज़न में पांच मैचों में राजस्थान की ये दूसरी जीत है। वहीं कोलकाता (RR vs KKR) की पांच मैचों में ये चौथी हार है।

पंजाब ने मुंबई को 9 विकेट से हराया, PBKS पहुंची पांचवें नंबर पर…

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतर कोलकाता नाइट राइडर्स (RR vs KKR) को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। इसके बाद राजस्थान के क्रिस मॉरिस और बाकी गेंदबाजों में जबरदस्त जोश देखने को मिला। केकेआर को 133 रनों पर ही रोक दिया। कोलकाता की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने सर्वाधिक 36, दिनेश कार्तिक ने 25 रन बनाए। 

KKR की शुरुआत

कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब (IPL 2021) रही। छठे ओवर में 24 रनों के स्कोर पर शुभमन गिल रन आउट हो गए। इसके बाद नितीश राणा भी 25 गेंदो में सिर्फ 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान इयोन मोर्गन शून्य पर रन आउट हो गए।  

चेन्नई ने कोलकाता को 18 रन से दी मात, कमिंस-रसेल ने खेली धमाकेदार पारी

वहीं राजस्थान के लिए क्रिस मॉरिस ने कमाल की गेंदबाजी (IPL 2021) की। उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 23 रन देकर चार विकेट झटके।इसके अलावा जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया और मुस्ताफिजुर रहमान को भी सफलता मिली

खेल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Sports News in Hindi  


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here