नाइट राइडर्स ने 37 रन से की जीत हासिल, रॉयल्स को दी मात

आईपीएल में कोलकता नाइट राइडर्स ने शानदार जीत हासिल की है। इस सीजन के 13वें दिन कोलकता नाइट राइडर्स ने रॉयल्स को 37 रन से हराया

0
702
RR VS KKR 2020
आईपीएल में कोलकता नाइट राइडर्स ने शानदार जीत हासिल की है। इस सीजन के 13वें दिन कोलकता नाइट राइडर्स ने रॉयल्स को 37 रन से हराया

Dubai: आईपीएल में कोलकता नाइट राइडर्स ने शानदार जीत हासिल की है। इस सीजन के 13वें दिन कोलकता नाइट राइडर्स ने राज्स्थान रॉयल्स (RR VS KKR 2020) को 37 रन से हरा दिया। टॉस हारकर कोलकाता ने 175 रन का टारगेट दिया। जवाब में राजस्थान 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। राजस्थान के 8 बल्लेबाज जीत के पास तक भी नही पहुंच सके। आईपीएल के 13वें सीजन के 12वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 37 रन से हरा दिया। टॉस हारकर (RR VS KKR 2020) कोलकाता ने 175 रन का टारगेट दिया। जवाब में राजस्थान 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। 

कोलकाता की बल्लेबाजी के दौरान तीसरे ओवर में आईपीएल (RR VS KKR 2020) में पहली बार कोरोना नियम टूटा। राजस्थान के फील्डर रॉबिन उथप्पा ने जयदेव उनादकट की बॉल पर बल्लेबाज सुनील नरेन का कैच छोड़ा था। इसके बाद उन्होंने गलती से बॉल पर लार लगा दिया। कोरोना की वजह से आईसीसी ने बॉल पर लार लगाना बैन किया है। हर पारी में टीम को लार लगाने पर दो बार वार्निंग दी जाती है। तीसरी बार में जुर्माने के भराना पड़ता है।

इससे पहले कोलकाता ने (RR VS KKR 2020) 20 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाए। शुभमन गिल (47) और इयोन मोर्गन (34) के अलावा आंद्रे रसेल ने 24 और नीतीश राणा ने 22 रन की पारी खेली। राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, अंकित राजपूत, टॉम करन, राहुल तेवतिया और जयदेव उनादकट को 1-1 विकेट मिला। 

रॉयल्स’ और ‘नाइटराडर्स’ में होगी कांटे की टक्कर!

कोलकाता ने आखिरी 5 ओवरों में 54 रन बनाए। इयोन मोर्गन ने 23 बॉल पर 34 रन की (RR VS KKR 2020) नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में मोर्गन ने 2 छक्के और एक चौका लगाया। कमलेश नागरकोटी भी 8 रन बनाकर नॉटआउट रहे। केकेआर के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल फिफ्टी से चूक गए। गिल ने 34 बॉल पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 47 (RR VS KKR 2020) रन की पारी खेली। जोफ्रा आर्चर ने अपनी ही बॉल पर गिल का कैच कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here