आज पंजाब और बैंगलोर के बीच खेला जाएगा आईपीएल मैच

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का छठा मैच किंग्स XI पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज यानी 24 सितंबर को खेला जाना है।

0
3587
Punjab VS RCB
आज पंजाब और बैंगलोर के बीच खेला जाएगा आईपीएल मैच

Dubai: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का छठा मैच दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स XI पंजाब (Kings XI Punjab) और विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच आज यानी 24 सितंबर को खेला जाना (Punjab VS RCB) है। दोनों टीमें इस सीजन में एक-एक मैच खेल चुकी हैं। पंजाब को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था, जबकि  बैंगलोर ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को आसानी से हरा दिया था।

चहल की वीडियो पर क्रिस गेल हुए नाराज !, कहा ये…

आरसीबी की टीम इस सीजन में काफी बैलेंस्ड नजर आ रही है और पहली जीत के साथ टीम का मनोबल भी काफी बढ़ा हुआ है। वहीं किंग्स XI पंजाब के लिए पहला मैच सीख लेने वाला रहा था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में जहां आरोन फिंच, विराट कोहली, युजवेंद्र चहल, एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ी है तो वही दुसरी तरफ किंग्स इलेवन पंजाब में केएल राहुल , मयंक अग्रवाल, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस गेल टीम में शामिल है।

इस मैच में (Punjab VS RCB) आरसीबी की तरफ से एक बार फिर से देवदत्त पडीक्कल और आरोन फिंच पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं। वहीं मध्यक्रम की जिम्मेदारी कप्तान विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, पार्थिव पटेल, शिवम दुबे, मोईन अली को मिल सकती है। इसके अलावा गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, उमेश यादव और डेल स्टेन को मौका मिल सकता है।

रोहित शर्मा ने जड़ा छक्कों का दोहरा शतक, केकेआर को 49 रन से हराया

किंग्स इलेवन पंजाब की बात करें पहले मैच में हार के बाद पंजाब की टीम कुछ बदलाव कर सकती है। केएल राहुल और क्रिस गेल पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में मयंक अग्रवाल, करुण नायर, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान पर टीम फिर से भरोसा जता सकती है। इनके अलावा गेंदबाजी में कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, क्रिस जोर्डन, शेल्डन कॉट्रेल, मोहम्मद शमी भी बने रह सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here