Paavo Nurmi Games: फिनलैंड में नीरज चोपड़ा के जेवलिन का कमाल, अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़कर लहराया भारत का परचम

0
952
Neeraj Chopra Won Silver Medal
Neeraj Chopra Won Silver Medal

Paavo Nurmi Games: टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाला (जेवलिन) फेंक कर भारत के लिए गोल्ड मेडल लाने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने फिनलैंड में पावो नूरमी गेम्स में भी एक नया रिकॉर्ड कायम कर भारत का परचम लहरा दिया।

10 महीने पहले ही भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए गोल्ड जीता था। और 10 महीने बाद उन्होंने  नूरमी गेम्स में 89.30 मीटर दूर जेवेलिन फेंक कर नया नेशनल रिकॉर्ड सेट कर दिया है। लेकिन बावजूद इसके नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) गोल्ड मेडल जीतने से रह गए। Paavo Nurmi Games में मरीज चोपड़ा रजत पदक जीतने में कामयाब रहे। फ़िनलैंड के ओलिवर हैलेंडर ने पावो नर्मी गेम्स में गोल्ड जीता है। उन्होंने 89.83 मीटर तक जेवेलिन फेंका। जबकि, ग्रेनाडा के विश्व चैम्पियन एंडरसन पीटर्स ने 86.60 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here