ऑस्ट्रेलिया बना T20 World Cup का चैंपियन, न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया…वॉर्नर-मार्श की शानदार पारी ने दिलाई जीत

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दे दी। यानी ऑस्ट्रेलिया T20 World Cup Final का किंग बन गया।

0
399
T20 World Cup Final 2021
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दे दी। यानी ऑस्ट्रेलिया T20 World Cup Final का किंग बन गया।

NZ Vs Aus: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दे दी। यानी ऑस्ट्रेलिया (T20 World Cup Final 2021) का किंग बन गया। ऑस्ट्रेलिया के जीत हीरो मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर की वजह से हुई है। हालांकि बाकी खिलाड़ियों ने भी शानदार मैच खेला है। न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सामने खुद को साबित नहीं कर पाए। अहम बात ये है कि 2007 के सीजन से अब तक इन दो टीमों ने टी20 विश्व कप नहीं जीता है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया 2010 में फाइनल तक का सफर तय किया था। लेकिन जीनत नहीं पाई थी।

वॉर्नर-मार्श की शानदार पारी

बता दें (T20 World Cup Final 2021) ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही, लेकिन वॉर्नर (David Warner) और मार्श (Mitchell Marsh) ने जबरदस्त बैटिंग की, वॉर्नर ने सिर्फ 34 गेंदों में 50 और मार्श ने 31 गेंदों में इतिहास रच दिया। क्योंकि मार्श के अर्धशतक ने जीत दिलाई। मार्श ने 6 चौके और 4 छके लगाए। मिचेल मार्श का ये दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 53 रन बनाए थे। ग्लेन मैक्सवेल भी 28 रन बनाकर वापिस चले गए। टीम की ओर से कप्तान केन विलियमसन ने 48 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मार्टिन गप्टिल ने 28 रन बनाए। लेग स्पिनर एडम जंपा ने 26 रन देकर एक विकेट लिया। मिचेल स्टार्क ने 60 रन बना दिए।

विलियमसन की पारी कैसी रही

टॉस में ही पहली हार मिली और फिर टीम की शुरुआत भी धीरे रही, टीम ने पहले 10 ओवरों में सिर्फ 57 रन बनाए। इसके बाद कप्तान विलियमसन ने सिर्फ 32 गेंदों फिफ्टी ठोकी और 85 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।

डेविड वॉर्नर ने टी 20 में वापसी पर क्या कहा 

दरअसल, कुछ हफ्ते पहले IPL टीम से बाहर किये जाने के बाद टी 20 में वापसी पर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कहा कि अपने ‘बेसिक्स’ मजबूत रखे। उन्होंने कहा, ‘मुझे हमेशा से खुद पर भरोसा था और मैने बेसिक्स मजबूत रखने के साथ कड़ी विकेटों पर बल्लेबाजी करने की तैयारी की, ये शानदार टीम है, बेहतरीन सहयोगी स्टाफ है और दुनिया भर में लाजवाब समर्थक भी हैं’।

न्यूजीलैंड टीम

केन विलियमसन (कप्तान), टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, टॉड एस्टल, काइल जैमीसन, मार्क फेरीवाला।

ऑस्ट्रेलिया टीम

एरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, केन रिचर्डसन, एश्टन एगर, मिशेल स्वेपसन , जोश इंगलिस। 

Also Read: Australia और New Zealand के बीच फाइनल महामुकाबला आज, आखिर कौन होगा दुनिया का नया T20 वर्ल्ड चैंपियन ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here