Irfan Pathan: इरफान पठान ने पत्नी के साथ शेयर की तस्वीर, तारीफ में कही ये बात

0
57

Irfan Pathan: क्रिकेटर इरफान पठान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है। आपको बता दें कि इरफान पठान इंटरनेशनल क्रिेकेटर से संन्यास लेने के बाद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। इरफान अपनी पत्नी सफा बेग के साथ अक्सर रोमांटिक कैप्शन के साथ साझा करते है।

हालांकि, इन तस्वीरों में सफा का चेहरा नहीं दिखता है और नकाब से ढका रहता है। लेकिन इस बार इरफान पठान ने बिना नकाब पहने सफा बेग की तस्वीर पोस्ट कर दी है। इस पोस्ट पर अब फैंस ने जमकर कमेंट भी किया है। इरफान पठान इंटरनेशनल क्रिकेटर से संन्यास लेने के बाद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इरफान इंस्टाग्राम पर अपने परिवार के साथ कई मेजदार रील्स और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इरफान अपनी पत्नी सफा बेग के साथ भी अक्सर रोमांटिक कैप्शन के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Irfan Pathan (@irfanpathan_official)

इरफान पठान ने सफा बेग के साथ जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें पीछे बैकग्राउंड में एक पैलेस नजर आ रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए इरफान पठान ने कैप्शन दिया है- ‘मेरे पीछे एक महल और मेरे बगल में एक रानी।’ इस तस्वीर में सफा ने नकाब नहीं पहना है। ऐसे में फैन्स ने कमेंट्स शुर कर दिए। फैन्स ने उनके नकाब ना पहनने को लेकर ही क्रिकेटर को ट्रोल किया है।

इरफान पठान आमतौर पर जब भी अपनी पत्नी के साथ तस्वीरें शेयर करते हैं तो सफा के चेहरे पर नकाब या मास्क लगा हुआ होता है। इसके अलावा नकाब नहीं होने पर या तो सफा चेहरे को अपने हाथों से ढंक लेती हैं या फिर उस तस्वीर को ब्लर करके ही अपलोड किया जाता है।

4 फरवरी 2016 में पठान ने की शादी  

4 फरवरी 2016 को पठान ने मक्का में सफा बेग से शादी कर ली। 20 दिसंबर 2016 को सफा बेग ने एक प्यारे से लड़के को जन्म दिया। इसका नाम इमरान खान पठान है। दिसंबर 2003 में पठान ने 19 साल के उम्र में अपना पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेला। इस मैच में इन्हें बाये हाथ के गेंदबाज ज़हीर खान चोटिल होने के कारण खेलने का मौका मिला था। इस मैच में इन्होने 150 रन दिए थे और मैथ्यू हेडन का विकेट लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here