IPL Auction 2022 : फिर सजेगी खिलाड़ियों की महफिल, 590 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, जाने कौनसे खिलाड़ियों पर लगाई जाएगी कितनी बोली

IPL का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित होगा जिसे लेकर BCCI ने 590 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है ऑक्शन में 590 खिलाड़ियों में से 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

0
309
ipl auction 2022
BCCI ने ipl के 590 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है ऑक्शन में 590 खिलाड़ियों में से 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

IPL2022: इस साल IPL का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु (Bengaluru ) में आयोजित होगा जिसे लेकर मंगलवार को BCCI ने 590 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है जो की ऑक्शन का हिस्सा होंगे, दो दिन तक चलने वाले इस मेगा ऑक्शन (ipl auction 2022) में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। वहीं, 7 एसोसिएट देश के खिलाड़ी भी ऑक्शन का हिस्सा होंगे, ऑक्शन में 590 खिलाड़ियों में से 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

इस बार के ऑक्शन में 228 कैप्ड और 335 अनकैप्ड खिलाड़ी होंगे शामिल

आपको बता दे की 590 खिलाड़ियों में से 228 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके (कैप्ड) हैं, वहीं, 335 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, यानी इन खिलाड़ियों को अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव नहीं है साथ ही सात खिलाड़ी एसोसिएट देश (नेपाल, स्कॉटलैंड जैसे देश) से हैं। आपको बता दें की यह आईपीएल का 15वां संस्करण होगा, दो दिन तक चलने वाले मेगा ऑक्शन में इस बार कई नए खिलाड़ियों को नीलाम होते देखा जाएगा।

IPL में 48 खिलाडी ऐसे है जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ होगा

आपको बता दें की आईपीएल (IPL) की फाइनल लिस्ट में इस बार 48 खिलाड़ी दो करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले हैं, तो वहीं, 20 खिलाड़ियों का बेस प्राइस डेढ़ करोड़ (1.5 करोड़) रुपये है, और 34 खिलाड़ियों का बेस प्राइस एक करोड़ रुपये है। बेस प्राइस का मतलब है कि इन खिलाड़ियों पर बोली की शुरुआत इसी राशि से होगी।

इस बार आईपीएल में 8 की जगह 10 टीमें होंगी शामिल

इस बार आईपीएल में टीमों की संख्या आठ से बढ़ाकर 10 की गई है जिसमे अहमदाबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स दो नई टीमें हैं। साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद और टीम अहमदाबाद के बीच खिलाड़ियों को खरीदने की होड़ जबरदस्त रहने वाली है।

आपको बता दें की इस बार 33 खिलाड़ियों को रीटेन किया है जिसमे आठ पुरानी टीमों ने 27 खिलाड़ियों को रीटेन किया, तो वहीँ दो नई टीमों ने छह खिलाड़ियों को शामिल किया। केएल राहुल को लखनऊ ने 17 करोड़ में अपनी टीम के साथ जोड़ा है। जिसके साथ ही वह संयुक्त रूप से आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here