IPL 2021: CSK ने लगाया IPL Finals में खिताबी चौका, KKR को 27 रन से हराया

0
458
IPL 2021
IPL 2021: CSK ने लगाया IPL Finals में खिताबी चौका, KKR को 27 रन से हराया

IPL 2021: आईपीएल 2021 के फाइनल्स (IPL Finals 2021) में KKR को 27 रनों से खिताबी मात देने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उभरती हुई इस टीम को इस सीजन में लगातार तीसरी बार हराया है तो उसका कारण सिर्फ माही है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-14) 14 का खिताब जीत लिया है। शुक्रवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में उसने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हरा दिया। चेन्नई का यह चौथा आईपीएल खिताब था। इससे हले उसने 2010, 2011 और 2018 में ट्रोफी पर कब्जा किया था।

फैंस बोले-कप्तान माहि तुस्सी ग्रेट हो

चेन्नई सुपर किंग्स की इस बड़ी जीत पर महेंद्र सिंह धोनी को आज उनके फैंस कह रहे हैं कि कप्तान माही तुस्सी ग्रेट हो।

पिछली बार CSK प्लेऑफ से थी बाहर

बता दें की पिछले साल फिसड्डी रहने वाली सीएसके टीम ने इस बार कायापलट करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। पिछले सीजन चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी थी। वहीं, इस बार चेन्नई प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम, फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम और चैंपियनशिप जीतने वाली टीम बन गई।

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, मोईन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।

कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फ़र्ग्यूसन।

CSK के टॉप-4 बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की शुरुआत बढ़िया रही। पहले विकेट के लिए ऋतुराज और डुप्लेसिस ने आठ ओवर में 61 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को सुनील नरेन ने ऋतुराज (32) को आउट कर तोड़ा। नरेन ने इसके बाद रॉबिन उथप्पा (31) को आउट किया। डुप्लेसिस ने 59 गेंद पर 86 रन बनाए। वह चेन्नई की पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए। 20

  • ओवर में सीएसके टीम ने तीन विकेट गंवाकर 192 रन बनाए।
  • पावरप्ले तक चेन्नई का स्कोर बिना किसी नुकसान के 50 रन था।
  • पहले विकेट के लिए ऋतुराज और डुप्लेसिस के बीच 61 रन की साझेदारी हुई।
  • ऋतुराज 32 रन बनाकर नरेन की गेंद पर आउट हुए।
  • डुप्लेसिस (ने इस सीजन का छठा और ओवरऑल 22वां अर्धशतक लगाया।
  • डुप्लेसिस अपना 100वां IPL मैच खेल रहे थे।
  • दूसरे विकेट के लिए उथप्पा और डुप्लेसिस ने 33 गेंदों पर 63 रन जोड़े।
  • उथप्पा ने 15 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 31 रनों की पारी खेली।
  • तीसरे विकेट के लिए डुप्लेसिस और मोईन अली ने 39 गेंदों पर 68 रन जोड़े।
  • मोईन अली ने 20 गेंदों पर 37 रनों की नाबाद पारी खेली।
  • कोलकाता की ओर से नरेन ने दो विकेट और शिवम ने एक विकेट लिया।

Also Read: चेन्नई ने कोलकाता के सामने रखा 193 रनों का लक्ष्य, जवाब में केकेआर की सधी शुरुआत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here