New Delhi: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल मंगलवार को अपनी मंगेतर धनश्री के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करके अपनी शादी की खुशखबरी फैंस (Yuzvendra Chahal Marriage) को दी। कुछ महीनों पहले ही दोनों के बीच के रिश्ते का खुलासा हुआ था जब अगस्त में चहल ने धनश्री के साथ अपनी सगाई की थी। सोशल मीडिया के जरिए हा चहल ने अपने फैंस को यह खुशखबरी दी थी।
View this post on Instagram
ब्वॉयफ्रेंड के साथ गौहर ने की चिक्सा रस्म, निकाह से पहले जमकर नाची
बता दें कि हाल ही में चहल (Yuzvendra Chahal) अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस लौटे है वहीं अब कुछ दिन बाद ही उन्होंने मंगलवार को धनश्री वर्मा के साथ गुरुग्राम में सात फेरे लिए। सोशल मीडिया पर अब उनकी शादी की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है। शादी की तस्वीर में धनश्री गहरे लाल रंग के लहंगे में नजर आ रही हैं , जबकि चहल शेरवानी के साथ गहरे लाल रंग का साफा पहने नजर आ रहे हैं।
देसी स्वैग के साथ नजर आई ये एक्ट्रेस, इंस्टाग्राम पर मचाई धूम
धनश्री वर्मा जो एक डेंटिस्ट है, वहीं वह एक बेहतरीन कोरियोग्राफर और यूट्यूबर भी है। वह (Dhanashree Verma) अक्सर अपने डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है। उनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर भी उनके मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनके डांस वीडियोज को भी काफी पसंद किया जाता है।
बता दें कि फैंस ने चहल और धानश्री को साथ में तब देखा था जब आईपीएल (IPL 2020) का 13वां सीजन खेला गया। धनश्री तब यूएई के स्टेडियम में चहल का उत्साह बढ़ाती हुई नजर आई थी।
मनोरंजन से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Entertainment News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.