टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने एक और ‘विराट’ रिकॉर्ड किया अपने नाम

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं।

0
1126

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे तेज 5000 रन बनाने के मामले विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया। रिकी पोंटिंग ने 97 पारियों में अपने 5000 रन पूरे किए थे, जबकि विराट कोहली ने ये आंकड़ा 86 पारियों में ही हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें- ISSF World Cup Finals में भारत का डबल धमाल, मनु भाकर और इलावेनिल ने जीता गोल्ड

इससे पहले विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे तेज 4000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। उन्होंने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज और कप्तान ब्रायन चार्ल्स लारा के बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। विराट ने 4000 रन बनाने का ये रिकॉर्ड 65वीं टेस्ट पारी में किया, जबकि लारा ने ये रिकॉर्ड 71 पारी में बनाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here