CWG 2022: भारत की झोली में अबतक 40 पदक, ये है भारतीय मेडल विनर्स की पूरी लिस्ट

0
317
India Medal Tally At CWG
India Medal Tally At CWG

India Medal Tally At CWG: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हर तरफ भारत का डंका बज रहा है। Commonwealth Games 2022 में अब तक भारतीय एथलीट 40 पदक अपनी झोली में डाल चुके हैं। इन 40 पदकों में 13 स्वर्ण, 11 रजत और 16 कांस्य पदक शामिल हैं।

कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती में भारतीय खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा पदक हासिल किए हैं। कुश्ती के अलग-अलग कैटेगरी में भाग ले रहे सभी पहलवानों ने कुल 12 पदक हासिल किए हैं।

जबकि वेटलिफ्टिंग में भारत ने 10 पदक हासिल किए हैं, और इसी के साथ मेडल टैली में भारत पांचवें (India Medal Tally At CWG) पायदान पर बना हुआ है।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 9वें दिन भारत के खाते में इतने मेडल

  एथलिट कैटगरी मेडल
40. रोहित टोकस 67kg वेल्टरवेट ब्रॉन्ज
39. भाविना पटेल पैरा टेबल टेनिस की महिला सिंगल क्लास गोल्ड
38. सोनलबेन पटेल पैरा टेबल टेनिस के महिला सिंगल्स ब्रॉन्ज
37. दीपक नेहरा पुरुष कुश्ती का 97kg भारवर्ग ब्रॉन्ज
36. मोहम्मद हुसामुद्दीन पुरुष बॉक्सिंग का 57kg कैटगरी ब्रॉन्ज
35. पूजा सिहाग कुश्ती में महिलाओं का 76 किलो वर्ग ब्रॉन्ज
34. नवीन कुमार कुश्ती में पुरुषों का 74 किलो भार वर्ग गोल्ड
33. विनेश फोगाट कुश्ती में महिलाओं का 53 किग्रा वर्ग गोल्ड
32. रवि कुमार दाहिया पुरुषों की 57 किलो भार वर्ग कुश्ती गोल्ड
31. पूजा गहलोत कुश्ती में महिलाओं के 50kg वर्ग ब्रॉन्ज
30. जैसमीन बॉक्सिंग में महिलाओं के लाइटवेट 57-60 किग्रा वर्ग ब्रॉन्ज
29. पुरुष फोर्स टीम लॉन बॉल्स सिल्वर
28.. अविनाश मुकुंद साबले पुरुषों की 3000 स्टीपलचेज सिल्वर
27. प्रियंका गोस्वामी महिलाओं की 10,000 मीटर रेस वॉक सिल्वर

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 8वें दिन भारत के खाते में इतने मेडल

एथलिट कैटगरी मेडल
26. मोहित ग्रेवाल 125 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल कुश्ती ब्रॉन्ज
25 दिव्या काकरन फ्रीस्टाइल कुश्ती में महिलाओं की 68 किग्रा कैटगरी ब्रॉन्ज
24. दीपक पूनिया पुरुषों के 86 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग गोल्ड
23. साक्षी मलिक महिलाओं का 62 किग्रा फ्रीस्टाइल रेसलिंग गोल्ड
22. बजरंग पूनिया रेसलिंग का 65 किलो वर्ग गोल्ड
21. अंशू मलिक कुश्ती में महिलाओं के 57 किलोग्राम भारवर्ग सिल्वर

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 7वें दिन भारत के खाते में इतने मेडल

एथलिट कैटगरी मेडल
20. सुधीर पैरा पावर लिफ्टिंग स्पर्धा का पुरुष हैवीवेट कैटेगरी गोल्ड
19. मुरली श्रीशंकर पुरुषों का लॉन्ग जंप सिल्वर

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 6वें दिन भारत के खाते में इतने मेडल

एथलिट कैटगरी मेडल
18. तेजस्विन शंकर हाई जंप ब्रॉन्ज
17. गुरदीप सिंह वेटलिफ्टिंग के 109kg+ भारवर्ग में 390kg ब्रॉन्ज
16. तुलिका मान +78kg भारवर्ग सिल्वर
15. सौरव घोषाल स्क्वाश का पुरुष सिंगल्स सिल्वर
14. लवप्रीत सिंह वेटलिफ्टिंग में पुरुषों की 109kg कैटगरी ब्रॉन्ज

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 5वें दिन भारत के खाते में इतने मेडल

एथलिट कैटगरी मेडल
13. मिक्स्ड बैडमिंटन टीम मिक्स्ड बैडमिंटन टीम इवेंट सिल्वर
12. विकास ठाकुर वेटलिफ्टर, पुरुषों के 96 किलो भारवर्ग सिल्वर
11. पुरुष टेबल टेनिस टीम पुरुष टेबल टेनिस कैटगरी गोल्ड
10. महिला लॉन बॉल्स टीम लॉन बॉल्ड का महिला फोर इवेंट गोल्ड

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 4वें दिन भारत के खाते में इतने मेडल

एथलिट कैटगरी मेडल
9. हरजिंदर कौर वेटलिफ्टर,  महिलाओं के 71kg भारवर्ग ब्रॉन्ज
8. विजय कुमार यादव जूडो, पुरुषों के 60 किलो वर्ग में क्वार्टर ब्रॉन्ज
7. सुशीला देवी जूडो के 48 किलोग्राम भारवर्ग सिल्वर

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के तीसरे दिन भारत के खाते में इतने मेडल

एथलिट कैटगरी मेडल
6. अचिंता शिउली पुरुषों के 73 किलोग्राम भार वर्ग में स्नैच राउंड गोल्ड
5. जेरेमी लालरिनुंगा 67 किलोग्राम कैटगरी में 300kg वजन उठाया गोल्ड

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन भारत के खाते में इतने मेडल

एथलिट कैटगरी मेडल
4. बिंदियारानी देवी महिलाओं के 55 किलोग्राम भारवर्ग कैटगरी सिल्वर
3. मीराबाई चानू 49kg कैटगरी में कुल 201kg वजन उठाया गोल्ड
2. गुरुराज पुजारी पुरुषों के 61kg भारवर्ग में 269kg वजन उठाया ब्रॉन्ज
1. संकेत महादेव सागर पुरुषों के 55kg भारवर्ग में कुल 248kg वजन उठाया सिल्वर

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here