Sports Desk: भारत और इंग्लैंड (India Vs England T20) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज 12 मार्च से खेली जाएगी। जिसके लिए दोनों टीमों ने अपनी कमर कस ली है। हालांकि, कई खिलाड़ियों का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। इसी बीच टीम इंडिया (Ind vs Eng) के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई है। दरअसल, टीम इंडिया के यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर टी नटराजन (T Natrajan) पहले टी20 मैच से बाहर हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 9 अप्रैल से 30 मई के बीच होगा IPL, किन शहरों में खेला जाएगा मैच?

जानकारी के अनुसार, टी-नटराजन (T Natrajan) मैच के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं। वह घुटने और कंधे की चोट से परेशान हैं। ऐसे में उन्हें पहले मैच में मौका देना जोखिम भरा हो सकता है। ‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ के मुताबिक, नटराजन इस समय बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकैडमी में चोट से उबरने के लिए रिहैबिलेटेशन से गुजर रहे हैं।

नटराजन को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर मौका दिया गया था। जहां पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नटराजन ने तीन टी20 (Ind vs Eng) में छह विकेट अपने नाम किए थे।

ये भी पढ़ें- एक साल बाद भारतीय महिला टीम उतरेगी मैदान में, विश्व कप के लिये तैयार

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी. नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।

खेल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Sports News in Hindi  


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here