नई दिल्ली: पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने गाबा में भारतीय टीम (Indian Team) की शानदार जीत को मजाकिया अंदाज में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से जोड़ा और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के नाम पर ब्रिसबेन का नाम बदलने की बात कही। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिसमें योगी आदित्यनाथ भी हैं। फोटो पर लिखा है- आज से गाबा का नाम पंत नगर।
ये भी पढ़े: भारत की जीत पर पाकिस्तान में वाह-वाह, कहा- पाकिस्तान के बस की बात नहीं
इसके साथ सहवाग ने ऋषभ पंत को टैग करते हुए लिखा, ‘क्यों नहीं, पंत। ये सीरीज जीत एक ऐसी जीत है जिसे सदियों में भी लोग नहीं देख पाएंगे। बाकी कुछ से फर्क नहीं पड़ता।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘इस जीत की खुशी कई साल तक मनाई जानी चाहिए। 19 जनवरी फतह। जय भारत।’
Kyun nahin, @RishabhPant17 .
This series win is the kind of victory which one doesn’t get to see in generations . Nothing else matters.
Is jeet ki khushi saalon tak manayi jaani chahiye . 19 January Fateh . Jai Bharat🇮🇳 pic.twitter.com/ZuIhpI6OJS— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 19, 2021
पंत ने ठोके नाबाद 89 रन
भारतीय टीम ने ब्रिसबेन के गाबा में सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 3 विकेट से जीता। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने 4 मैचों की सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की और बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी पर कब्जा जमा लिया। ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में नाबाद 89 रन बनाए और जीत में अहम भूमिका निभाई।
खेल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Sports News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.