New Delhi: भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच सीडनी में हुए टेस्ट मैच के बाद आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिन में (ICC Test Ranking) भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए है। बता दें कि स्टीव स्मिथ सिडनी टेस्ट में पहली पारी में 131 और दूसरी पारी में 81 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे थे।
Kane Williamson retains the top spot!
⬆️ Steve Smith takes second place
⬆️ Henry Nicholls leaps into the top 10Here’s the latest update in the @MRFWorldwide ICC Test Rankings ☝️#ICCRANKINGS pic.twitter.com/nliMxZQQGK
— ICC (@ICC) January 12, 2021
इस भारतीय खिलाड़ी ने चोटिल होने के बावजूद आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को चटाई धूल
स्टीव स्मिथ की 900 रेटिंग प्वाइंट हो गए हैं। वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 919 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले नंबर पर कायम है। वहीं विराट कोहली के 870 रेटिंग अंक हैं। फिलहाल विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर है, वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद स्वदेश लौट गए थे। बता दें कि सोमवार को विराट की पत्नी अनुष्का ने बेटी को जन्म दिया है।
इसके अलावा भारतीय बल्लेबाज (ICC Test Ranking) चेतेश्वर पुजारा को फायदा हुआ है और वो 10वे नंबर से 8वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं रिषभ पंत 26वें स्थान पर हैं। वहीं एक स्थान के नुकसान के साथ अजिंक्य रहाणे रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ऋषभ पंत स्कैनिंग के लिए गए, रविंद्र जडेजा की चोट ने भी बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन
वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग लिस्ट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के पट कमिंस 908 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले नंबर पर है। दूसरे में 845 रेंटिग इंगलैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड है और न्यूजीलैंड के नील वैग्नर 825 रेटिंग प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को फायदा हुआ है वह 8वें से 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
Australia’s Josh Hazlewood moves up three places ⬆
Here’s the latest bowling update in the @MRFWorldwide ICC Test Rankings pic.twitter.com/F1z6IdS9oH
— ICC (@ICC) January 12, 2021
खेल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Sports News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.