New Delhi: टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। ICC प्लेयर ऑफ द डिकेड (ICC Awards Of The Decade) यानी एक दशक के सबसे बेस्ट खिलाड़ी के लिए कुछ नामों को नॉमिनेट किया है। जिनमें टीम इंडिया के विराट कोहली, एमएस धोनी, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन शामिल है। विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन सात खिलाड़ियों में से दो ऐसे भारतीय हैं, जिन्हें दशक के प्रतिष्ठित खिलाड़ी के लिए नॉमिनेट किया गया है।
Soon… 👀 pic.twitter.com/9zO6mmw9o8
— ICC (@ICC) November 24, 2020
इस श्रेणी में अन्य नामों में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रुट, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी एबी डिविलियर्स, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा का नाम शामिल है। विजेता खिलाड़ियों के नामों की ऐलान खिलाड़ियों Sports News in Hindi को मिलने वाले वोट के आधार पर किया जाएगा।
भारत की कप्तानी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ने दिया ये बड़ा बयान…
बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को ICC प्लेयर ऑफ द डिकेड (ICC Awards Of The Decade) और स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड ऑफ द डिकेड के अलावा तीनों फॉर्मेट के लिए नामित किया गया है। विराट कोहली इस अवॉर्ड के लिए एक मजबूत दावेदार हैं। उनके नाम पिछले एक दशक से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड दर्ज हैं। मंगलवार को ICC ने सभी कैटेगरी के लिए सात खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है।
World Test Championship: ICC ने बदले नियम, दूसरे नंबर पर लुढ़की टीम इंडिया
आइए जानते है नॉमिनेट खिलाड़ियों की लिस्ट
ICC प्लेयर ऑफ द डिकेड
विराट कोहली, आर अश्विन, जो रूट (इंग्लैंड), केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका), कुमार संगकारा (श्रीलंका )
टी20 इंटरनैशनल प्लेयर ऑफ द डेकेड
कोहली, रोहित, मलिंगा, राशिद खान (अफगानिस्तान), इमरान ताहिर (साउथ अफ्रीका), आरोन फिंच (साउथ अफ्रीका) और क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
स्प्रिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड
कोहली, धोनी, विलियमसन, ब्रेंडन मैकलम (न्यूजीलैंड), मिसबाह-उल-हक (पाकिस्तान), अन्या शरुबसोल (इंग्लैंड), कैथरीन ब्रंट (इंग्लैंड), महेला जयवर्धने (श्रीलंका), डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड)
वनडे प्लेयर ऑफ डिकेड
विराट कोहली, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी, लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), मिचेल स्टार्क, एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका), कुमार संगाकारा
टेस्ट प्लेयर ऑफ डिकेड
विराट, रूट (इंग्लैंड), विलियम्सन(न्यूजीलैंड), स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड), रंगना हेराथ (श्रीलंका), याशिर शाह (पाकिस्तान)
Virat Kohli has been nominated for:
ICC Player of the Decade
ICC ODI Player of the Decade
ICC Test Player of the Decade
ICC T20I Player of the DecadeThe only player to feature in all categories. pic.twitter.com/TjX03ZqVLa
— bet365 (@bet365) November 24, 2020
ICC वुमन प्लेयर ऑफ द डेकेट
एलिसे पैरी (ऑस्ट्रेलिया), मैग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया), सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड), स्टेफिनी टेलर (वेस्टइंडीज), मिताली राज (भारत), सारा टेलर (इंग्लैंड)
ICC वुमन वनडे प्लेयर ऑफ द डेकेड
राज, लैनिंग, पैरी, बेट्स, टेलर और झूलन गोस्वामी
वुमन टी20 इंटरनैशनल प्लेयर
लैनिंग, पैरी, सोफी डिवाइन, ड्रेंडा डॉटिन, एलीसा पैरी, अन्या शरुबसोल
खेल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Sports News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.