नई दिल्ली: हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहने वाले भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वह अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविच के साथ नजर आ रहे हैं। दरअसल, इन दोनों ने साथ में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया है। बता दें कि इन दिनों हार्दिक और नताशा के अफेयर की खूब अफवाहें चल रही हैं।
हार्दिक पांड्या ने नताशा के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘साल की शुरुआत अपने फायरवर्क के साथ कर रहा हूं।’ अब हार्दिक के इस फोटो और कैप्शन के बाद से इन दोनों के रिश्ते पर मुहर लगना बताया जा रहा है।
नताशा की बात करें तो वह फिल्मों के अलावा हाल ही में चर्चित डांसिंग रियलिटी शो ‘नच बलिए 9’ में नजर आई थीं। इसके अलावा वह ‘बिग बॉस 8’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं। नताशा मूल रूप से सर्बिया की रहने वाली हैं। हार्दिक से पहले उनका नाम प्रियांक शर्मा से जुड़ चुका है।
वहीं, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की बात करें तो हाल ही में उन्होंने पीठ की सर्जरी करवाई है। फिलहाल वह रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम से गुजर रहे हैं। कहा जा रहा है कि वह फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर क्रिकेट के मैदान में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने खुद भी न्यूजीलैंड दौरे पर वापसी करने का भरोसा जताया था।