Sports Desk: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज रात चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के बीच टकराव देखने को मिलेगा। दिल्ली की टीम पिछले साल फाइनल में हारी थी। इस बार खिताब जीतने के सपने से उतरेगी। वहीं तीन बार की चैंपियन चेन्नई पिछले साल आठ टीमों में सातवें स्थान पर रही। इस बार टीम जीत के साथ आगाज करना चाहेगी।
CSK vs DC के बीच होगी भिड़ंत, जानें मैच से पहले पंत ने धोनी के लिए क्या कहा?
चेन्नई और दिल्ली (CSK vs DC) के बीच अब तक आईपीएल में कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें चेन्नई ने 15 और दिल्ली ने 8 मुकाबलो में जीत हासिल की है। आइए जानतें है आज के मैच के लिए कैसी होगी टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन-
चेन्नई की संभावित प्लेइंग XI
एमएस धोनी (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सैम कुरेन, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर
MI vs RCB के बीच रोमांचक मुकाबला, मुंबई को हराकर जीत का आगाज
दिल्ली की संभावित प्लेइंग XI
ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, स्टीवन स्मिथ, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, अमित मिश्रा, क्रिस वोक्स
खेल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Sports News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.