IPL Title Sponsor 2022: Tata Group बना IPL का नया स्पॉन्सर, Vivo कंपनी का किया सफाया

0
446
Sports News
IPL Title Sponsor 2022: Tata Group बना IPL का नया स्पॉन्सर, Vivo कंपनी का किया सफाया, टूर्नामेंट Tata IPL के नाम से जाना

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”यह खबर सुनें”]

IPL Title Sponsor 2022: टी20 लीग आईपीएल (T20 League IPL) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। चीन कंपनी वीवो (Vivo) का आईपीएल टी20 लीग के स्पॉन्सरशिप (Sponsorship) से हट गई है और टाटा ग्रुप अब इसका स्पॉन्सर मिल गया है।

बीसीसीआई (BCCI) की जानकारी के मुताबिक 2022 के सीजन से टाटा (TATA) आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर होगा. बता दें की आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मंगलवार को बैठक हुई जिसमें ये अहम फैसला लिया गया है। बैठक में स्पॉन्सरशिप पर चर्चा हुई है।

2020 में IPL का टाइटल स्पोंसर था ड्रीम 11

इससे पहले साल 2020 में वीवो ने चीन विरोधी भावना बढ़ने के कारण IPL स्पॉन्सशिप से हट गया था तब ड्रीम 11 आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर बना था.

बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि वीवो समझौते को जारी रखने के लिए तैयार नहीं है. वीवो और बीसीसीआई ने 2018 में IPL के टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए 440 करोड़ रुपये का करार किया था. ये समझौता आईपीएल 2023 सीजन के बाद समाप्त होना था, लेकिन दोनों पक्ष समय से पहले अलग हो रहे हैं.

Vivo का दो साल का कॉन्ट्रैक्ट अभी बाकी है

वीवो के पास अभी भी दो साल की स्पॉन्सरशिप बची हुई थी। अब हस्तांतरण के बाद टाटा इतने समय (दो साल) तक आईपीएल को स्पॉन्सर करेगा। वीवो ने 2018 में आईपीएल के लिए टाइटल स्पॉन्सरशिप 440 करोड़ प्रति वर्ष में खरीदी थी। भारत-चीन सीमा गतिरोध के कारण आईपीएल 2020 सीजन में यह सौदा स्थगित कर दिया गया था।

IPL 2022 में 10 टीमें होंगी आमने-सामने

इस बार के आईपीएल 2022 में आठ टीमों की जगह 10 टीमों में होगा मुकाबला। अहमदाबाद और लखनऊ दो नई फ्रेंचाइजी हैं। बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए दो नई टीमों का एलान 25 अक्तूबर को किया था। लखनऊ को आरपीएसजी वेंचर्स लिमिटेड ने 7090 करोड़ रुपये और अहमदाबाद को सीवीसी कैपिटल ने 5625 करोड़ रुपये में खरीदा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here