T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए BCCI ने लांच की नई जर्सी, जानें क्या है ख़ास ?

0
741
T-20 World cup
T-20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बीसीसीआई ने लांच की नई जर्सी, जानें क्या है ख़ास ?

T20 World Cup: हाल ही में भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए भारतीय प्लेयर्स के लिए नई जर्सी लांच करी है। इसका ज़िक्र पहले भी भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड कर चुकी थी की वो जल्दी ही इंडियन क्रिकेट टीम के लिए नई जर्सी को लांच करेंगे। यह जर्सी मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी से थोड़ा अलग है।

टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा ?

बता दें की इस बार टी-20 विश्व कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात संघ और ओमान में किया जा रहा है जिसकी शुरुआत 17 अक्तूबर से होगी।

सोशल मीडिया पर भी लांच हुई जर्सी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया की नई जर्सी को सोशल मीडिया पर जारी किया है। इसके साथ ही बीसीसीआई की किट प्रयोजक एमपीएल स्पोर्ट्स ने भी इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉन्च किया।

मौजूदा भारतीय से अलग है ये जर्सी

टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम को जो जर्सी मिली है वह थोड़ी सी अलग है। अभी तक टीम इंडिया जो जर्सी पहनती थी वह गहने नीले रंग की थी। इस जर्सी का भी रंग नीला है लेकिन इसकी डिजाइन अलग है। जर्सी के बीच में हल्के नीले रंग की पट्टी लगाई गई है। भारतीय टीम की पिछली जर्सी पर तिरंगा बना हुआ था लेकिन नई जर्सी में उसे हटा दिया गया है और कंधे पर किसी तरह की डिजाइन नहीं है।

Also Read: क्या सिर्फ गेंदबाजों के दम पर टिकी है KKR, बड़े मुकाबले में बैटिंग बनेगी चिंता का सबब…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here