Ind vs WI: BCCI ने किया भारतीय टीम का ऐलान, रोहित शर्मा की धमाकेदार वापसी, इन खिलाड़ियों को किया बाहर

0
428
Ind vs WI T20
Ind vs WI: BCCI ने किया भारतीय टीम का ऐलान, रोहित शर्मा की धमाकेदार वापसी, इन खिलाड़ियों को किया बाहर

Ind vs WI T20 and ODI Series: वनडे (ODI) और तीन टी20 (T20) मैच का दौर जारी है। इस दौरान भारतीय क्रिकेट फैन के लिए अच्छी खबर है। T20 और वनडे मैच के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी और वनडे टीम का कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) की वापसी हो रही है।

चोटिल होने के कारण वह साउथ अफ्रिक के खिलाफ नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब वो पूरी तरह से सही हो गए है है और फिट है। वापस से टीम इंडिया की कमान संभालेंगे और वेस्टइंडीज (Ind vs WI) के खिलाफ खेलेंगे।

इन दो खिलाड़ियों को दिया गया आराम

जबकि वहीं दूसरी तरफ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को सीरीज से आराम दिया गया है, जबकि केएल राहुल (KL Rahul) दूसरे वनडे मैच से उपलब्ध रहेंगे.

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) सीरीज से बाहर

घुटने की इंजरी से जूझ रहे रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) दोनों सीरीज से बाहर हैं, जबकि अक्षर पटेल (Axar Patel) टी20 शृंखला में नहीं खेलेंगे. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को डेब्यू का ‘गोल्डन मौका ‘मिला है, वहीं लंबे वक्त बाद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने वनडे टीम में वापसी की है

India vs West Indies Full Schedule:

6 फरवरी- पहला वनडे मैच, नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद)

9 फरवरी- दूसरा वनडे मैच, नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद)

11 फरवरी- तीसरा वनडे मैच, नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद)

16 फरवरी- पहला टी20 मुकाबला, ईडन गार्डन्स (कोलकाता)

18 फरवरी- दूसरा टी20 मुकाबला, ईडन गार्डन्स (कोलकाता)

20 फरवरी- तीसरा टी20 मुकाबला, ईडन गार्डन्स (कोलकाता)

भारतीय वनडे टीम के खिलाड़ी

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, वाई चहल, कुलदीप यादव , वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान.

भारत की टी20 टीम (India T20 Team):

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर, आवेश खान, हर्षल पटेल.

South Africa दौरे से पहले चोटिल हुए थे Rohit Sharma

साउथ अफ्रीकी दौरे से पहले मुंबई में प्रैक्टिस के दौरान उनकी हैमस्ट्रिंग चोट उबर आई थी, जिसके वजह से वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए थे।

Ind vs WI के बीच अहमदाबाद में वनडे सीरीज, कोलकाता में T20 शृंखला

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. एकदिवसीय मैच 6, 9 और 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि 16, 18 और 20 फरवरी को टी20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में आयोजित होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here