Cricket: भारतीय टीम (India Team) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को तीन मैचों की सीरीज टी-20 में करारी शिकस्त देकर जीत हासिल की। सीरीज का आखिरी और आर-पार मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया था। जिसमें इंडिया टीम (India Team) ने 168 रनों से जीत दर्ज की। शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने मैच में शतक बनाकर कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है।
गिल की पहली शतकीय पारी
भारतीय टीम के ओपनर शुभमन (Shubhman Gill) ने एक ही मैच में कई सारे रिकॉर्ड बनाकर अपने फैन्स के अलावा दिग्गजों को भी अपना दिवाना बना लिए है। गिल अपने करियर (career) का छठा टी20 खेलने के लिए मैदान पर उतरें और शतकीय पारी खेलकर सबको कायल कर दिया। क्योंकि इस मैच से पहले टी20 के इंटरनेशनल मैचों (International matches) में फिफ्टी तक नहीं लगाई थी।
लेकिन न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ शुभमन ने तूफानी पारी खेलते हुए 63 बॉल पर 126 रन बनाए, और अपनी टी20 करियर की पहली फिफ्टी (Fifty ) कुल 35 बॉल पर लगाई थी और उसके अगली 19 बॉल में शतक (Century) जड़ दिया था। इस शतकीय पारी में गिल ने सात छक्के व बारह चौके लगाए।
गिल बने सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय
टी20 इंटरनेशनल (T-20 International Matches) में शुभमन गिल (Shubhman Gill) 126 रनों का सबसे बड़ा स्कोर बनाया और सभी दिग्गजो को पछाड़ कर सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय बन गए है। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सहित सभी दिग्गज भारतीयों को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल अभी तक टी20 इंटरनेशनल में सिर्फ 7 बल्लेबाज (Players) के बल्ले से ही शतक लगा सके हैं। इस लिस्ट में गिल का नाम भी शामिल हो गया है।