Birmingham CWG 2022: बर्मिंघम राष्ट्रीय मंडल खेलों में पदकों की बारिश में भारत के नाम रेसलर साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया है।
62 किलोग्राम के फ़ाइनल में एक वक्त पर साक्षी मलिक 0-4 से पीछे चल रही थी।
SAKSHI WINS GOLD 🤩🤩
Rio Olympics 🥉medalist @SakshiMalik (W-62kg) upgrades her 2018 CWG 🥉 to🥇 at @birminghamcg22 🔥
What a Comeback 🤯 VICTORY BY FALL 🔥
With this Sakshi wins her 3rd consecutive medal at #CommonwealthGames 🥇🥉🥈
Medal in all 3️⃣colors 😇#Cheer4India
1/1 pic.twitter.com/vsRqbhh890— SAI Media (@Media_SAI) August 5, 2022
लेकिन मेच में शानदार वापसी करते हुए उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदि खिलाड़ी कनाडा की एना गोडिनेज़ (Ana Godinez) को चित्त कर दिया।
Our athletes continue to make us proud at CWG Birmingham. Thrilled by the outstanding sporting performance of @SakshiMalik. I congratulate her for winning the prestigious Gold medal. She is a powerhouse of talent and is blessed with remarkable resilience. pic.twitter.com/svETMdfVBR
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2022
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ (Birmingham CWG 2022) में कुश्ती में भारत के नाम तीन गोल्ड मेडल दर्ज हो चुके हैं। साक्षी के बाद दीपक पुनिया ने भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इससे पहले बजरंग पुनिया ने गोल्ड जीता था। इस तरह इस राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के गोल्ड मेडल की संख्या नो हो गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी गोल्ड मेडल जीतने पर साक्षी मलिक को बधाई दी थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में एथलीट लगातार गौरवान्वित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने लिखा- मैं साक्षी मलिक को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई देता हूँ। वे प्रतिभा की पावरहाउस हैं।
बर्मिंघम राष्ट्रीय खेलों में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ ऑस्ट्रेलिया (Australia) पहले स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया के पास 50 स्वर्ण पदक हैं। वहीं मेजबान इंग्लैंड (England) के पास 47 गोल्ड मेडल हैं।