एशिया कप टी20 रद्द होने पर पाकिस्तान का जवाब, कहा ये..

कोविड-19 महामारी के चलते अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का आयोजन भी असंभव लग रहा है.

0
1185
Asia Cup T20

Delhi: बुधवार को बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कोविड-19 महामारी (Corona Virus) के कारण एशिया कप टी20 (Asia Cup T20) के रद्द होने की घोषणा की, जिसका आयोजन सितंबर में किया जाना था. पाकिस्तान (Pakistan) के पास 6 टीमों के महाद्वीपीय टूर्नामेंट के मेजबानी अधिकार थे, लेकिन कोविड-19 महामारी (Covid19) से उत्पन्न हुए हालात को देखते हुए पीसीबी बोर्ड ने इसे श्रीलंका से बदलने का फैसला किया था.जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पुष्टि की कि उन्होंने 2022 में टूर्नामेंट की मेजबानी पर सहमति जताई है और इस साल के चरण के रद्द होने के बाद श्रीलंका (Sri Lanka) अब अगले साल इसकी मेजबानी करेगा.

कोरोना के बीच फॉर्मूला-1 रेसिंग, कार पर दिखगा ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ का लोगो

पीसीबी प्रमुख एहसान मनी ने कहा, ‘एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) इसे (Asia Cup T20) अगले साल आयोजित करना चाहती है. इस साल इसकी मेजबानी करना काफी खतरनाक है. हमने इस साल श्रीलंका से इस टूर्नामेंट की अदला बदली की थी क्योंकि यह दक्षिण एशिया में इस वायरस से सबसे कम प्रभावित देशों में से एक है.’

एहसान ने कहा, ‘हमें पहले इसकी मेजबानी करनी थी, लेकिन जब मैंने संयुक्त अरब अमीरात, पाकिस्तान और अन्य दक्षिण एशियाई देशों में कोविड हालात देखे तो श्रीलंका के इस टूर्नामेंट के आयोजन की संभावना थी. इसलिए श्रीलंका क्रिकेट और पीसीबी ने इस पर चर्चा की, हमने एसीसी को इसके अदला-बदली का प्रस्ताव रखा और बोर्ड ने इसे मंजूर कर लिया. इसमें कोई राजनीति नहीं है, यह क्रिकेट को सुरक्षित रखने के लिहाज से किया गया, और कुछ नहीं.’

आपको बता दें कि एशिया कप के रद्द होने से बीसीसीआई को इसी विंडो में पूर्ण आईपीएल (IPL) कराने का समय मिल सकता है. एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने पिछले महीने इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के आयोजन के लिए मुलाकात की थी, लेकिन कोई फैसला नहीं लिया गया था. साथ ही कोविड-19 महामारी के चलते अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का आयोजन भी असंभव लग रहा है.

जन्मदिन के दिन मोहम्मद कैफ ने ली ‘Sourav Ganguly’ से चुटकी

सौरव गांगुली ने एक शो में कहा कि अगर ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप रद्द हो जाता है, तो बीसीसीआई आईपीएल आयोजित करने में अपनी पूरी ऊर्जा लगा देगा. अगर लीग नहीं होती तो बीसीसीआई को 4000 करोड़ रुपये के करीब नुकसान होगा. उन्होंने कहा, ‘यह भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है. हमारा लक्ष्य भारत में चार-पांच स्थलों पर इसका आयोजन करना है. अगर नहीं तो विदेशों में कराने का भी एक विकल्प है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here