New Delhi: साल 2020 का अंतिम चंद्रग्रहण 30 नवंबर को खत्म हो गया है। वहीं अब आने वाले दिनों में इस साल का दूसरा व अंतिम सूर्य ग्रहण लगने वाला है। ये सूर्यग्रहण 14 दिसंबर 2020 को (Surya Grahan 2020) लगेगा। बता दें कि इस साल में कुल छह ग्रहण लगने हैं जिनमें से चार चंद्र ग्रहण और दो सूर्य ग्रहण हैं। जिनमें से सिर्फ एक सूर्यग्रहण बचा है। इससे पहले पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2020) 21 जून को लगा था।
चंद्रग्रहण के दौरान खानें से बचे, इन बातों का रखें ख्याल
14 दिसंबर को लगने वाला सूर्ग्रहण खंडग्रास प्रकार का ग्रहण होगा एवं यह भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए इसकी धार्मिक एवं ज्योतीष मान्यता नहीं है। साल का ये अंतिम सूर्यग्रहण सूर्य ग्रहण दक्षिण अमेरिका, साउथ अफ्रीका और प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों में नजर आएगा। भारत में इस सूर्य ग्रहण के न दिखने के कारण सूतककाल भी मान्य नहीं होगा और वो दिन भी आम दिनों जैसा ही होगा।
माना जाता है कि सूर्य ग्रहण का प्रभाव हमारी राशियों पर पड़ता है। जिसके चलते मानव जीवन प्रभावित होता है। इससे पहले साल का पहला सूर्यग्रहण 21 जून को लगा था। यह सूर्यग्रहण (Solar Eclipse 2020) सुबह 10 बजकर 26 मिनट से शुरू होकर दोपहर 1 बजकर 54 मिनट तक रहा था। बता दें कि ग्रहण से 12 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है। इस दौरान सभी तरह के मंदिरों के कपाट बंद हो जाते हैं।
घर की इस दिशा में भूलकर भी ना रखें ये सामान, रुकता है लक्ष्मी का आगमन!
सूर्यग्रहण का समय
भारत में यह सूर्यग्रहण (Surya Grahan 2020 in India Date and Time) 14 दिसंबर 2020 की शाम को 07:03 बजे शुरू हो जाएगा और मध्यरात्रि 15 दिसंबर 2020 को 12:23 बजे खत्म हो जाएगा। ये सूर्यग्रहण लगभग पांच घंटे का होगा।
सीधे नग्न आंखों से ना देखें सूर्यग्रहण
माना जाता है कि सूर्य ग्रहण को सीधे आंखों से नहीं देखना चाहिए इसका कारण यह है कि सूर्यग्रहण के दौरान सूर्य से काफी हानिकारक सोलर रेडिएशन निकलते हैं जिससे कि आंखों के नाजुक टिशू डैमेज हो जाते हैं। इसका कारण यह है कि सूर्यग्रहण के दौरान सूर्य से काफी हानिकारक सोलर रेडिएशन निकलते हैं जिससे आंखों के नाजुक टिशू डैमेज हो जाते हैं।
रिलीजन से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Dharm News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.