New Delhi: हर साल संकष्टी चतुर्थी का व्रत माघ कृषण पक्ष की चतुर्थी के दिन रखा जाता है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा-अर्चाना की जाती है। इसे संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi 2021) के अलावा, तिलकुट, माघ चतुर्थी, सकट चौथ आदि नामों से भी जाना जाता है। इस साल यह पर्व आज पड़ा है लेकिन लोगों कोआशंका हैं कि संकष्टी चतुर्थी का व्रत किस दिन रखा जाएगा, तो आइए जानतें है…
इस दिन मनाई जाएगी बसंत पंचमी, जानिए तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
संकष्टी चतुर्थी का शुभ मुहूर्त (Sankashti Chaturthi 2021 Shubh Muhurat)
व्रत की तारीख- 31 जनवरी
समय- रात 8:24 मिनट
अर्घ्य देने का समय- 31 जनवरी, रात 8:40 मिनट
अंतिम समय- 1 जनवरी 2021, शाम 6:24 मिनट
संकष्टी चतुर्थी की मान्यता (Sankashti Chaturthi 2021)
1. मान्यता है कि इस दिन व्रत करने से भगवान गणेश सभी संकटों को दूर करते है।
2. सभी मनोकामानएं भी पूरी होती है।
3. व्रत रखने वालों की संतान को लंबी उम्र प्राप्त होती है।
4. व्रत करने वालों के ग्रह-नक्षत्र मजबूत होते है।
5. कुंडली में आ रही अशुभ प्रभावों को कम किया जा सकता है।
पूजा के दौरान इन बातों का रखें ख्याल
1. पूजा में तुलसी का प्रयोग ना करें।
2. अर्घ्य देते समय जल की छींटे पैरों या शरीर पर न पड़े।
3. काले रंग के कपड़े न पहने।
4. चांद को अर्घ्य दिए बिना व्रत संपन्न नहीं होगा।
कब मनाई जाएगी महाशिवरात्रि? जानिए तिथि, महत्व, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
संकष्टी चतुर्थी पूजा विधि (Sankashti Chaturthi 2021 Puja Vidhi)
1. इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें।
2. इसके बाद भगवान गणेश की पूजा करें और मंत्र का जाप करें।
3. गणेश की मूर्ति को दुर्वा घास और फूल से सजाएं।
4. गणेश जी का उनका पसंदीदा मोदक चढ़ाएं।
5. पूजा के अंत में व्रत की कथा पढ़ें।
रिलीजन से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Religion News In Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.