Makar Sankranti Wishes 2022: मकर संक्रांति के दिन अपनों को स्पेशल फील कराना है तो भेजें यें अनोखे और चुनिंदा संदेश व शुभकामनाएं

0
776
Makar Sankranti Wishes 2022
Makar Sankranti Wishes 2022: मकर संक्रांति के दिन अपनों को स्पेशल फील करना है तो भेजें यें अनोखे और चुनिंदा संदेश व शुभकामनाएं

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”यह खबर सुनें”]

Makar Sankranti Wishes,Messages,Quotes and Greetings 2022: नए साल 2022 की शुरुआत हो चुकी है और आज पूरे देश में लोहड़ी का त्यौहार मनाया जा रहा है। जैसा की लोहड़ी (Lohri)  और मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का पर्व आगे पीछे मनाया जाता है। बता दें की इस बार 13 जनवरी को लोहड़ी का पर्व मनाया गया । ठीक लोहड़ी के एक दिन बाद यानी 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है। देशभर में मकर संक्रांति का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

वैसे तो हर बार मकर संक्रांति सामान्यत 14 जनवरी को मनाया जाता है, लेकिन इस बार ये 15 जनवरी को मनाया जा रहा है। इस दिन सूर्य भगवान की पूजा का विशेष महत्व होता है। इस दिन स्नान कर दान देने का भी खास महत्व माना जाता है।

ये खुशियों का त्यौहार होता है। आपस में मिल जुल कर इसको मनाएं। जो दोस्त आपसे दूर रह रहे हैं, उन्हें आप प्यार भरे मैसेज (Makar Sankranti Wishes) भेजकर स्पेशल फील करा सकते हैं।

मकर संक्राति पर अपने दोस्तों को इन मैसेजेज व इमेज को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

मकर संक्राति (Makar Sankranti Wishes 2022) : 

यह मकर संक्रांति आपके जीवन को खुशियों,
खुशियों और प्यार से भर दे,
आपको और आपके परिवार को मकर संक्रांति की बहुत बहुत बधाई !

मकर संक्रांति के इस शुभ दिन पर,
मैं कामना करता हूं कि आप सुख,
शांति और समृद्धि से परिपूर्ण हों,
हैप्पी मकर संक्रांति !

त्योहारों का यह मौसम अपने साथ अनंत खुशियां और आनंद लेकर आए
हैप्पी मकर संक्रांति!

जोश, खुशी और सफलता आपके जीवन में भर दे,
हैप्पी मकर संक्रांति!

सूर्य देव आपके जीवन और घर में धूप और खुशियां लेकर आए,
हैप्पी मकर संक्रांति!

आशा है कि यह मकर संक्रांति आपको उज्ज्वलतम क्षणों से जोड़ेगी।
आप नई ऊंचाइयों पर पहुंचें जैसे कि इस शुभ अवसर पर पतंग आपके उत्सव में आकर्षण जोड़ते हैं,
हैप्पी मकर संक्रांति!

तन में मस्ती, मन में उमंग,
चलो आकाश में डाले रंग,
हो जाये सब संग संग,
उडाए पतंग..
हैप्पी मकर संक्रान्ति

मूंगफली की खुशबू और गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको,
ये त्योहार

मकर संक्रांति के दिन आपके जीवन में
अंधेरा छंट जाए और ज्ञान और प्रकाश से
आपका जीवन उज्जवल हो जाए!

सपनों को लेकर मन में,
उड़ायेंगे पतंग आसमान में,
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग।

सूरज की राशि बदलेगी,
कुछ का नसीब बदलेगा,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिल कर खुशियां मनाएंगे
हैप्पी मकर संक्रांति 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here