अनलॉक 2.0 के लिए ये होगी नई गाइडलाइन

जुलाई 1 से अनलॉक 2.0 (Unlock 2.0)  की प्रक्रिया शुरू होगी। हालाकि जनता इस उम्मीद में थी की अनलॉक 2.0 में उन्हें ज्यादा छुट मिलेगी

0
1330
Unlock 2.0

Delhi: जुलाई 1 से अनलॉक 2.0 (Unlock 2.0)  की प्रक्रिया शुरू होगी। हालाकि जनता इस उम्मीद में थी की अनलॉक 2.0 में उन्हें ज्यादा छुट मिलेगी लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को  देखते हुए,,, ज़्यादा छूट नहीं दी गयी, अनलॉक में ध्यान दिया गया है कि लोग शारीरिक दूरी बनाये रखे। मेट्रों रेल सेवाए शुरु होने की उम्मीद थी लेकिन इस पर अभी भी रोक लगी हुई है।

देश में कोरोना 5 लाख 49 हजार, जानिए कहां कितने मामले

गृह मंत्रालय ने (Unlock 2.0) गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) आज साम 4 बजे देश को संबोधित करेंगे कोरोना वायरस (corona virus) महामारी, भारत-चीन के बीच सीमा पर तनाव और 59 चीनी ऐप्‍स पर प्रतिबंध के फैसले के बीच पीएम का संबोधन हो रहा है। इसके अलावा, किन बातों को ध्‍यान में रखकर गाइडलाइंस तैयार की गई हैं, उनका मकसद क्‍या है, इस बारे में भी प्रधानमंत्री बता सकते हैं।

आइए जानते है अनलॉक 2.0 में क्या-क्या बदलाव किए गए है….

  • नई गार्ईडलाइन के अनुसार रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।
  • केंद्र और राज्य सरकार के प्रशिक्षण केंद्र में 15 जुलाई से काम शुरू होगा।
  • घरेलू उड़ाने और यात्री ट्रेंनों को भी अनुमती दे दि गई है जिसका संचालन सीमित संख्या में होगा।
  • ‘वंदे भारत’ मिशन के तहत सीमित मात्रा में इंटरनैशनल एअर ट्रेवल को मिली इजाजद, धीरे-धीरे सभी उड़ाने शुरू की जाएंगी।
  • दुकानों के अंदर एक समय में 5 से ज्यादा लोग रह सकेंगे, हालाकी दूरी बनाए रखना अनिवार्य है।
  • स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 जुलाई तक बंद रहेंगे।
  • नेशनल और स्टेट हाईवे पर समानों की आवाजाही शुरू की जाएगी।
  • बस, ट्रेंन, प्लेन से उतरने के बाद यात्रियों को आपने घर जाने के लिए रात के कर्फ्यू से मिलेगी छूट।
  • साथ ही आपको बता दे की मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, जिम , स्वीमिंग पुल,  थिएटकर, एंटरटेनमेंट पार्क, ऑडिटोरियम और सभी कंटेनमेंट में अभी भी रोक जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here