कोरोना का असर: भारी गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 1752, निफ्टी 486

0
951
डिजाइन फोटो

मुंबई। दुनिया भर के शेयर बाजारों पर कोरोना वायरस का कहर जारी है। इसी को लेकर सोमवार को भारतीय शेयर बाजार भी खुलते ही धड़ाम हो गए। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स करीब 1000 अंकों की भारी गिरावट के साथ 33,103.24 पर खुला वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9,587.80 पर खुला।

आपको बता दें कि प्री ओपनिंग में ही सेंसेक्स सुबह नौ बजकर 12 मिनट पर 1000 अंकों का गोता लगा चुका था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1545 अंकों का गोता लगा चुका है और वह 32,557.64 के स्तर पर आ गया। यह अबतक 1956 अंक टूट चुका है। वहीं निफ्टी 9,432.45 के स्तर पर आ गया है। अब तक 522.75 अंकों के नुकसान के साथ कारोबार कर रहा है। निफ्टी 50 के 49 शेयर इस समय लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं सेंसेक्स का कोई भी स्टॉक हरे निशान पर नहीं है।

सोमवार को आस्ट्रेलिया सहित दुनिया के कई शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम से गिर गए। अमेरिका और न्यूजीलैंड के केंद्रीय बैंक ने इमरजेंसी कदम उठाते हुए ब्याज दरों में कटौती की है। इसका असर घरेलू शेयर बाजारों पर भी पड़ा। यहां भी घबराए निवेशकों ने जमकर बिकवाली की।

हालांकि, रोक की अवधि खत्‍म होने के बाद सुबह 10.20 बजे एक बार फिर शेयर बाजार में ट्र‍ेडिंग शुरू हुई। इसके बाद से सेंसेक्‍स और निफ्टी में जबरदस्‍त उतार-चढ़ाव दिखा। कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 1325 अंक यानी 4.04 फीसदी की बढ़त के साथ 34,103.48 अंक पर बंद हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here