आरोपी पवन की भी दया याचिका खारिज, नए डेथ वारंट के लिए कोर्ट पहुंचा तिहाड़

0
1075
निर्भया केस के आरोपी (डिजाइन इमेेज)

दिल्ली। निर्भया गैंगरेप के चारों आरोपियों को 3 मार्च को होने वाली फांसी टल गई है। जिसके बाद बुधवार को आरोपी पवन की दया याचिका को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खारिज कर दी है। इसके साथी ही चारों आरोपियों के सभी कानून विकल्प खत्म हो गए हैं। ऐसे में अब तिहाड़ जेल प्रशासन पटियाला हाउस कोर्ट में नए डेथ वारंट की अपील करेगा। इस मामले में सूत्र बताते हैं कि मार्च में ही चारों आरोपियों को फांसी हो जाएगी।

इस मामले में निर्भया के माता पिता की वकील सीमा कुशवाहा ने बताया कि हम दिल्ली की अदालत में नई याचिका डाल रहे हैं ताकी आरोपियों के फांसी की नई तारीख मिल सके। आपको बता दें कि सभी आरोपियों ने अपने कानून अधिकारों का इस्तेमाल कर लिया है। ऐसे में कोर्ट अब जो भी तारीख देगा वो फांसी की अंतिम तारीख होगी।Image result for निर्भया केस

आपको बता दें कि निर्भया मामले में हो सकता है मार्च के महीने में नई डेथ वारंट जारी किया जाएगा क्योंकि अगर जज नई तारीख देते हैं तो वह 14 दिन के बाद की तारीख ही देते हैं। अगर वह हाल की तारीख में डेथ वारंट जारी करते हैं तो 14 दिन का समय मार्च में ही होगा।Image result for निर्भया केस

2 मार्च को अदालत ने पवन गुप्ता की दया याचिका लंबित होने के कारण तीसरी बार भी चारों आरोपियों की फांसी 12 घंटे पहले टाल दी थी। आरोपियों को 3 मार्च सुबह 6 बजे फांसी होनी थी लेकिन आरोपी पवन की दया याचिका लंबित होने के कारण कोर्ट ने फांसी टाल दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here